इंदौर में कल रहा जुलाई का सबसे ज्यादा तापमान: दिन का तापमान 31 डिग्री से ज्यादा रहा; सुबह से मौसम साफ, बीच-बीच में बादलों का दौर – Indore News

इंदौर में कल रहा जुलाई का सबसे ज्यादा तापमान:  दिन का तापमान 31 डिग्री से ज्यादा रहा; सुबह से मौसम साफ, बीच-बीच में बादलों का दौर – Indore News


इंदौर में बारिश का मिजाज अभी जुलाई जैसा नहीं है। 12 दिनों में एक इंच भी बारिश नहीं हुई है। इसके साथ ही तापमान में रोज हल्का इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटों में दिन का तापमान 31.2 (+1) डिग्री और रात का तापमान 24.2 (+1) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया

.

शनिवार सुबह से मौसम साफ है। हालांकि बीच-बीच में बादल भी छा रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि दो-तीन दिनों में नया सिस्टम बनने के बाद इंदौर में अच्छी बारिश होगी। इस बार जुलाई में बहुत ही कमजोर बारिश हुई है। अब तक सबसे ज्यादा 6.1 मिमी बारिश 6 जुलाई को हुई है। जुलाई के 11 दिन बारिश के लिहाज से बहुत ही फीके रहे।

अभी रोज सुबह ऐसा रहता है मौसम।

शुक्रवार को दिन और रात का तापमान सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा रहा। हालांकि इस दौरान उमस कम रही। दो दिन से शहर में रिमझिम भी नहीं हुई है। इस सीजन में अब तक 154.7 मिमी (करीब 6 इंच) बारिश हुई है। सावन माह शुरू हो गया है। अब जो नया सिस्टम बनेगा उससे इंदौर संभाग में भी अच्छी बारिश के आसार हैं। अभी माह के 21 दिन बाकी हैं। ऐसे में सावन में झमाझम बारिश होने के बाद तालाबों का जल स्तर भी बढ़ेगा।

इंदौर में जुलाई का तापमान और बारिश

1 जुलाई 30.4 (-2) 23.2 (0) 1.3
2 जुलाई 29.4 (-3) 23.8 (+1) 0.4
3 जुलाई 29.1 (-4) 23.6 (0) 4.1
4 जुलाई 28 (-4) 23.6 (0) 0.1
5 जुलाई 26.4 (-5) 23.4 (0) 4.6
6 जुलाई 28.2 (-4) 22.5 (-1) 6.1
7 जुलाई 27.8 (-4) 22.2 (-1) 0.1
8 जुलाई 26.8 (-5) 22.6 (-1) 2.2
9 जुलाई 29.9 (-3) 23.4 (0) 1.2
10 जुलाई 29.5 (-1) 23.6 (+1)
11 जुलाई 31.2 (+1) 24.2 (+1)



Source link