इस सांप का अपने जहर पर कंट्रोल नहीं, बच्चा मत समझना! काट लिया तो बचने का भी नहीं मिलेगा टाइम

इस सांप का अपने जहर पर कंट्रोल नहीं, बच्चा मत समझना! काट लिया तो बचने का भी नहीं मिलेगा टाइम


Last Updated:

Baby Cobra: ये छोटा दिखने वाला सांप अपने जहर पर नियंत्रण नहीं रख पाता. बड़े कोबरा जब काटते हैं तो वे ज़हर की मात्रा सीमित रखते हैं, लेकिन बेबी कोबरा पूरा ज़हर एकसाथ छोड़ देता है.

हाइलाइट्स

  • बेबी कोबरा को ‘किल फॉर डेथ’ कहा जाता है
  • बेबी कोबरा का जहर बहुत खतरनाक होता है
  • बारिश में सांपों से दूर रहें, रेस्क्यू टीम को बुलाएं
Snake News: बारिश के मौसम में सांपों की एक्टिविटी तेजी से बढ़ जाती है. खेत-खलियान, नदी-नालों सहित रहवासी बस्तियों में भी इनका निकलना आम हो जाता है. एक्सपर्ट की मानें तो इसी मौसम अंडों से बच्चे भी बाहर आने लगते हैं. अक्सर लोग छोटे सांपों को देखकर उन्हे छेड़ते हैं या पकड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन अगर सामने बेबी कोबरा हो तो यही लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है.

सांपों के एक्सपर्ट एवं स्नेक कैचर खरगोन के महादेव पटेल बताते हैं कि बेबी कोबरा को ‘किल फॉर डेथ’ के नाम से भी जाना जाता है. इसकी वजह ये है कि ये छोटा दिखने वाला सांप अपने जहर पर नियंत्रण नहीं रख पाता. बड़े कोबरा जब काटते हैं तो वे जहर की मात्रा सीमित रखते हैं, लेकिन बेबी कोबरा पूरा जहर एकसाथ छोड़ देता है. ऐसे में उसका एक ही बाइट इंसान की जान ले सकता है, इसलिए लोग इसे बच्चा समझ कर छूने की भूल बिल्कुल भी न करें.

यहां है सबसे जहरीले सांप
हालांकि, इस मौसम में सिर्फ जहरीले नहीं बल्कि बिना जहरीले सांप भी अक्सर देखे जाते है. लेकिन, बात जहरीले की हो तो, खरगोन में भारत के सबसे जहरीले कोबरा, करैत, रसैल वाइपर ओर स्वा स्केल्ड वाइपर भी पाए जाते है. इन चारों सांपों में सबसे ज्यादा कैस कोबरा के काटने के ही आते हैं. क्योंकि यह सांप ज्यादातर रहवासी बस्तियों में और घरों में देखा जाता है.

कोबरा में होता है न्यूरो टॉक्सिक जहर
बाकी सांपों की तुलना में कोबरा में पाया जाने वाला जहर काफी खतरनाक माना जाता है. महादेव बताते है कि, कोबरा में न्यूरो टॉक्सिक नामक जहर पाया जाता है. जिससे शरीर की मांसपेशियों में खून के थक्के जमने लगते हैं और ब्लड सर्कुलेशन रुक जाने से पीड़ित की मौत हो जाती है. अच्छी बात ये है कि कोबरा के काटने पर दो दांतों के निशान दिखाई देते हैं, जिसके आधार पर सांप की पहचान और इलाज करना थोड़ा आसान हो जाता है.

छोटे सांपों को कमजोर न समझें
एक्सपर्ट की सलाह है कि अगर आपके आसपास भी छोटे सांप नजर आते हैं तो उन्हें कमज़ोर न समझें. यह भले ही छोटे दिखते हों, लेकिन जान ले सकते हैं. खासकर बेबी कोबरा जैसा सांप तो और भी ज़्यादा खतरनाक हो सकता है. इसलिए बारिश के मौसम में किसी भी सांप को देखकर छेड़छाड़ न करें. दूर से देखें, और तुरंत रेस्क्यू टीम को कॉल करें. क्योंकि वह “किल फॉर डेथ” भी हो सकता है, जो पलक झपके आपकी जिंदगी खत्म कर देगा.

homemadhya-pradesh

इस सांप का अपने जहर पर कंट्रोल नहीं, बच्चा मत समझना! काट लिया तो बचने का…



Source link