Last Updated:
लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन सबकुछ बारत के पक्ष में चल रहा था कि लंच से पहले अचानक ऋषभ पंत अपनी कॉल पर रनआउट हो गए . शोएब बशीर के ओवर में फ्रंटफुट डिफेंस करने के बाद वो सिंगल लेने के लिए भागे तभी बेन स्टोक्स ने च…और पढ़ें
लॉर्ड्स के मैदान पर ऋषभ पंत ने अपना विकेट किया इंग्लैंड को गिफ्ट
लंच होने में सिर्फ चंद मिनट रह गए थे और पिछले दो घंटे से धूप में कड़ी मेहनत करने के बाद भी इंग्लिश गेंदबाजो को विकेट के लिए तरसना पड़ रहा था एक बल्लेबाज शतक के करीब था तो दूसरा शतक की तरफ अपने कदम आगे बढ़ा रहा था कि अचानक सब कुछ बदल गया. एक पल में ही इंग्लिश टीम के अंदर जोश आ गया क्योंकि भारतीय उप कप्तान अपना विकेट स्टोक्स को गिफ्ट कर चुके थे.
तीसरे दिन का लंच होने वाला था गेंद शोएब बशीर के हाथ में थी और केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच 141 रन की साझेदारी ने इंग्लैंड को बैकफुट पर ढकेल दिया था कि तभी ऋषभ ने बशीर की तीसरे गेंद को फ्रंटफुट डिफेंस किया और तेजी से रन के लिए भागे राहुल पहले थोड़ा झिझके भी वो भी स्ट्राइकर एंड की तरफ भागे इसी बीच इंग्लैंड के कप्तान चीते की तरह बॉल पर आए और उन्होंने पंत को चौंकाते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड की गिल्लियां बिखेर दी. मैदान पर सन्नाटा छा गया और पंत बिना थर्ड अंपायर को देखे पवेलिएन लौट गए. 112 गेंद पर 74 रनों की पारी खेलने वाले पंत जब ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे तो उनका बॉडी लैंगवेज ये बता रहा था इस गलती की वजह से टीम कितनी मुश्किल में डाल दिया है. ये स्टोक्स की फिटनेस का भी कमाल है कि बॉल को तेजी से उठाना और तुरंत घूमकर सीधे विकेट उड़ा देना कोई आसान काम नहीं है.
कप्तान शुभमन गिल के बाद इस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ऋषभ पंत इस दौरे पर प्रचंड फॉर्म में नजर आ रहे है. लीड्स में दोनों पारियों में शतक, ऐजबेस्टन की दोनों पारियों में अर्धशतक और अब लॉर्ड्स में जब वो 74 रन पर खेल रहे थे तब वो ऐसी गलती कर बैठे जिसको सोच कर वो खुद को बहुत कोस रहे होंगे. ऋषभ पंत इस सीरीज में केली अब तक 5 पारियों में 83.20 की औसत से 416 रन बना चुके है. इस सीरीज में पंत अब तक 15 छक्के भी लगा चुके है जो सबसे ज्यादा है. ये सीरीज जहां पंत की यादगार बल्लेबाजी के लिए याद की जाएगी वहीं लॉर्ड्स के रनआउट के लिए उनको कोसा भी जाएगा.