कोई तुमसा नहीं… केएल राहुल ने इंग्लैंड की सरजमीं पर ठोका चौथा टेस्ट शतक

कोई तुमसा नहीं… केएल राहुल ने इंग्लैंड की सरजमीं पर ठोका चौथा टेस्ट शतक


Last Updated:

KL Rahul Century: केएल राहुल ने तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शानदार शतक जड़ा. उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों को माकूल जवाब दिया. राहुल और पंत ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दोनों भारतीय पारी को 250 के पार ले गए…और पढ़ें

केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा.

हाइलाइट्स

  • केएल राहुल ने टेस्ट में शानदार शतक जड़ा
  • राहुल ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में सेंचुरी जमाई
  • राहुल और पंत ने भारत को मुश्किल से निकाला
नई दिल्ली. केएल राहुल ने मुश्किल परिस्थितियों में भारतीय टीम के लिए संकटमोचक बनकर खड़े रहे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शानदार सेंचुरी जड़ी. राहुल ने  अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक जड़ा. उन्होंने ऋषभ पंत के साथ मिलकर पारी को संभाला और 141 रन की साझेदारी की.  राहुल मौजूदा सीरीज में शानदार दिख रहे हैं. उन्होंने एक ही ओवर में 3 चौके जड़कर अपने इरादे जता दिए. राहुल ने 176 गेंदों पर शतक पूरा किया. उन्होंने इस दौरान 13 चौके जड़े. राहुल का इंग्लैंड में यह चौथा टेस्ट शतक है. बतौर ओपनर यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले भारतीय ओपनर हैं. राहुल के टेस्ट करियर का यह 10वां शतक है.

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे सीरीज के तीसेर टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत 107 रन पर अपने टॉप के तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में था. इसके बाद केएल राहुल और ऋषभ पंत ने मोर्चा  संभाला. दोनों ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और स्कोर को धीरे धीरे 250 के पार ले गए.  पंत ने दर्द भरे सिक्स के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. बेन स्टोक्स ने अपने सटीक थ्रो से पंत को 74 रन के स्कोर पर रन आउट कर दिया. पंत ने 112 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के जड़े.

इग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए. इसके जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत ने ओपनर यशस्वी जायसवाल का विकेट जल्दी गंवा दिया. जोफ्रा आर्चर ने जायसवाल को अपने पहले ओवर में ही चलता किया. जायसवाल 13 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद करुण नायर 40 रन बनाकर आउट हुए वहीं इनफॉर्म कप्तान शुभमन गिल 44 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए.

पंत ने रचा इतिहास
ऋषभ पंत ने लंच से ऐन पहले अपना विकेट गंवा दिया. उन्हें बेन स्टोक्स ने डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट किया. भारत ने पहले सेशन मं 22.3 ओवर में 103 रन बनाए और ऋषभ पंत का विकेट गंवा दिया.पंत इंग्लैंड में किसी सिंगल टेस्ट सीरीज में 400 रन बनाने वाले पहले विदेशी विकेटकीपर बन गए हैं.

उप कप्तान पंत ने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा था जबकि दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक और तीसरे टेस्ट की पहली पारी में हाफ सेंचुरी जड़ी.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

कोई तुमसा नहीं… केएल राहुल ने इंग्लैंड की सरजमीं पर ठोका चौथा टेस्ट शतक



Source link