हम आपको बता रहे हैं भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।
.
सुविधाएं जो आपसे जुड़ी हैं |
हज यात्रा-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक देवकी नगर, करोंद, पंचवटी फेस-1 और 2, बैरसिया रोड, कृषि अनुसंधान कॉलोनी, पन्ना नगर, न्यू मिनाल, मोगली पार्क, मिनाल डी, ई-एफ सेक्टर, साउथ एवेन्यू, ग्रीन सिटी एवं आसपास।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सीहोर नाका, पाठक रोड, नगर निगम कॉम्पलेक्स, स्टेशन रोड, सेवा सदन, टी. वार्ड, संतजी कुटिया, ओम नगर, सेवन नगर, हलालपुर बस स्टैंड, बैरागढ़ रोड, बिसनखेड़ी, बैरागढ़ मंडी एवं आसपास।पढ़ें पूरी खबर
|
आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा
|
ट्राइबल एग्जीबिशन
- मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय द्वारा प्रदेश के जनजातीय चित्रकारों को चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भील समुदाय के चित्रकार सुभाष कटारा के चित्रों को 30 जुलाई तक प्रदर्शित किया जाएगा।
फन कार्निवाल
- 12-13 जुलाई को “फ्लेवर एंड फन कार्निवल” का आयोजन होगा। फोर सीज़न्स बैंक्वेट हॉल में होने वाले इस फ्री एंट्री इवेंट में फूड, फैशन, सूफी नाइट, पोएट्री और बच्चों की ड्रॉइंग प्रतियोगिता समेत कई आयोजन होंगे। महिलाओं के लिए विशेष सेक्शन भी रहेगा। कार्यक्रम सुबह 11 से रात 11 बजे तक चलेगा।
तबलावादन
- ताल अकादमी ऑफ तबला द्वारा गुरु पूर्णिमा प्रसंग 12 जुलाई को शाम 5 बजे नर्मदापुरम रोड स्थित ख्याल कलाप्रेमियों का में आयोजित होगा। यह कार्यक्रम पद्मविभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन को समर्पित होगा, जिसमें 4 से 62 वर्ष आयु के तबला वादक प्रस्तुति देंगे। डॉ. रिंदाना रहस्या का गायन भी होगा।
|
|
कैंपस/जॉब |
आईआईआईटी में स्पेशल सप्लीमेंट्री परीक्षा
- भोपाल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) में स्पेशल सप्लीमेंट्री एग्जाम 21 से 25 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। यह उन विद्यार्थियों के लिए है जो 8वें सेमेस्टर में फेल हो गए हैं। इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन करना होगा। इसके लिए सप्लीमेंट्री फॉर्म की लिंक ओपन कर दी गई है। आवेदन 10 जुलाई तक करना होंगे। इसके तहत 6 जुलाई तक बिना लेट फीस के साथ आवेदन होंगे। इसके बाद 7 से 10 जुलाई तक लेट फीस के साथ आवेदन होंगे।
नीट, जेईई, एसएससी, रेलवे की तैयारी अब होगी आसान
- शासकीय मौलाना आजाद सेंट्रल लाइब्रेरी में मध्यप्रदेश सरकार ने उपलब्ध बजट के तहत 130 नई किताबों का कलेक्शन शामिल किया है।
- ये किताबें विशेष रूप से नीट, जेईई, एसएससी, रेलवे, कर्मचारी चयन मंडल और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए तैयार की गई हैं। पढ़ें पूरी खबर
|
काम की जरूरी लिंक्स
Source link