टिहोली गांव में एक दूसरे से मारपीट करते दोनों पक्ष।
ग्वालियर में बिजली को लेकर दो पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले, जिसमें चार महिलाओं सहित 9 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना शनिवार दोपहर उटीला थाना क्षेत्र के टिहोली गांव स्थित जाटव मोहल्ले की है। मारपीट का वीडियो शनिवार शाम सोशल मीडिया पर सामने आया।
.
जाटव पक्ष का आरोप है कि हमलावर कुशवाह और बाथम समाज से हैं, जिन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। उनका कहना है कि आरोपियों ने जाटव मोहल्ले में जमकर उत्पात मचाया और घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को भी पीटा। वहीं, दूसरे पक्ष का आरोप है कि जाटव मोहल्ले के लोगों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की।
घटना की सूचना मिलते ही उटीला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल जांच के लिए भेजा। साथ ही, केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
टिहोली गांव में झगड़े में घायल महिलाएं।
‘चंदा कर जाटव मोहल्ले के लोगों ने लगवाई थी डीपी’
ग्वालियर के उटीला थाना क्षेत्र स्थित टिहोली गांव में रहने वाले अजय जाटव ने बताया है कि जाटव मोहल्ला में रहने वाले लोगों ने बिजली की सप्लाई के लिए आपस में चंदा कर डीपी लगाई थी। जिसमें गांव के जाटव मोहल्ला के लोगों के कनेक्शन जुड़े थे। पर इसमें चार कनेक्शन कुशवाह समाज के राजेश कुशवाह, शेरू, संजय के थे और इतने ही कनेक्शन कैलाश बाथम, राकेश बाथम व उनके परिवार ने जोड़ लिए थे।
इस पर भी जाटव मोहल्ला के लोगों ने कुछ नहीं कहा था। पर एक महीने पहले डीपी गर्मी और लोड से जल गई थी। अब फिर से डीपी रखवाने के लिए गांव के लोगों ने फिर से प्रयास किए थे। जितने लोगों के डीपी से कनेक्शन थे, उन सभी लोगों से उनके बिल का दस प्रतिशत पैसा नई डीपी लगवाने के लिए मांगा जा रहा था। जिस पर कुशवाह व बाथम वर्ग के लोगों ने सहयोग करने से मना कर गांव की दूसरी डीपी से कनेक्शन जोड़ लिया था। तीन दिन पहले जाटव मोहल्ला में सभी ने मिलकर नई डीपी लगवा ली थी।

झगड़े में घायल जाटव मोहल्ला के युवक
कनेक्शन जोड़ने से रोका, तो जमकर पीटा जब नई डीपी लग गई तो राजेश कुशवाह और कैलाश बाथम अपने साथियों के साथ वापस इस डीपी से कनेक्शन जोड़ने के लिए पहुंच गए। जब वह कनेक्शन कर रहे थे तो गांव के लोगों ने विरोध किया। जिस पर उन्होंने शनिवार दोपहर अपने साथियों के साथ जाटव मोहल्ला में रहने वालों पर हमला कर दिया।
हमलावरों ने सड़क पर जो मिला उसे लाठी-डंडों से पीटा। इतना ही नहीं, घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों से भी मारपीट की है। पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शनिवार शाम को सामने आया है। घायलों का आरोप है कि राजेश कुशवाह व शेरू कुशवाह खुद को वर्तमान सांसद का रिश्तेदार बताते हैं।
दूसरे पक्ष ने भी लगाया मारपीट का आरोप
जाटव मोहल्ला के लोगों के साथ ही दूसरा पक्ष मतलब राजेश कुशवाह व कैलाश बाथम भी अपने घायल लोगों को लेकर थाना पहुंचे हैं। इन्होंने जाटव समाज के लोगों पर बिना बजह मारपीट का आरोप लगाया है। इनका कहना है कि उनके पहले भी कनेक्शन डीपी से जुड़े थे, लेकिन इस बार उनको जबरन वहां से कनेक्शन निकालने के लिए कहा गया था। विरोध करने पर पहले लाठी डंडों से पीटा गया फिर घर में घुसकर मारपीट की गई है।
हमले में ये हुए घायल घटना में जाटव मोहल्ला में रहने वाले धीरज जाटव, रामकिशन जाटव, सुनीता जाटव, राजकुमारी जाटव, पप्पू जाटव, रानी सहित अन्य घायल हुए हैं। घायल पक्ष की ओर से अजय जाटव ने कैलाश बाथम, राजेश कुशवाह, शेरू कुशवाह, डब्ल्यू जोशी, राकेश बाथम व संजय कुशवाह पर मारपीट का आरोप लगाया है। साथ ही दूसरी तरफ से राजेश कुशवाह ने रामकिशन, धीरज, पप्पू व अन्य पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस दोनों पक्ष पर क्रॉस मामला दर्ज कर रही है।
उटीला थाना प्रभारी शिवम सिंह राजावत ने बताया

टिहोली गांव में दो पक्षों में डीपी को लेकर मारपीट हुई है। दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों पर कार्रवाई की जा रही है। घायलों का मेडिकल कराया गया है।