भोपाल के करीब 20 इलाकों में रविवार को 4 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा।
.
जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें चार इमली, एमपी नगर, जवाहर चौक, इंद्रपुरी, सूरज नगर, टीटी नगर जैसे कई बड़े इलाके शामिल हैं। ऐसे में लोग अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, बाद में परेशानी का सामना न करना पड़े।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 10 से शाम 2 बजे तक एमएलए क्वार्टर, जवाहर चौक, नार्थ टीटी नगर, अप्सरा कॉम्पलेक्स, सीपीआरआई कॉलोनी, डीके टावर, गिरनार कॉम्पलेक्स, इंद्रपुरी, भारत नगर, निरजा नगर, 1250 क्वार्टर, ऊर्जा भवन, 5 नंबर स्टॉप, चार इमली एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सूरज नगर, बरखेड़ीकलां, सेवनिया, गौरा, बिसनखेड़ी, एमपी नगर, प्रेस कॉम्पलेक्स एवं आसपास।