Last Updated:
Jasprit Bumrah breaks Kapil Dev record: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में 5 विकेट लेकर पूर्व कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ डाला.
जसप्रीत बुमराह ने तोड़ डाला कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड
बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में दूसरे दिन पांच विकेट लेने के बाद भी जश्न नहीं मनाया. इस प्रदर्शन ने उन्हें न केवल ऑनर्स बोर्ड पर जगह दिलाई बल्कि महान कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. बुमराह जो वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे, तीसरे टेस्ट में धमाकेदार वापसी की. उन्होंने शुक्रवार को दूसरे सेशन में जोफ्रा आर्चर को आउट कर अपना 15वां पांच विकेट पूरा किया.
यह बुमराह की सुबह का चौथा विकेट था. वह शानदार थे. उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के कारण ही भारत ने इंग्लैंड को 387 रन पर ऑल आउट कर दिया. मेजबान टीम ने 4 विकेट पर 251 से खेलना शुरू किया था. अगर जेमी स्मिथ और ब्राइडन कार्स ने महत्वपूर्ण अर्धशतक नहीं लगाए होते तो स्कोर और भी कम हो सकता था.
दिन की शुरुआत बुमराह के नाम रही जिन्होंने कपिल देव का विदेशी धरती पर पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ा. बुमराह के अब विदेशी धरती पर 13 पांच विकेट हैं जो कपिल के 12 से ज्यादा हैं. यह इस सीरीज में उनका दूसरा पांच विकेट था. उन्होंने हेडिंग्ले में सीरीज के पहले मैच में भी पांच विकेट लिए थे.
विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले भारतीय:
12 – कपिल देव
10 – अनिल कुंबले
9 – इशांत शर्मा
इंग्लैंड की टीम को 387 रन पर समेटने के बाद भारत की शुरुआत पहली पारी में अच्छी नहीं रही. ओपनर यशस्वी जायसवाल सस्ते में 13 रन की पारी खेलकर आउट हो गए. इसके बाद करुण नायर ने अच्छे हाथ दिखाए लेकिन 40 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे. यशस्वी को जोफ्रा आर्चर ने जबकि करुण को कप्तान बेन स्टोक्स ने आउट किया. क्रिस वोक्स ने सबसे बड़ा विकेट कप्तान शुभमन गिल के रूप में हासिल किया. दिन का खेल खत्म होने के वक्त केएल राहुल 53 रन बनाकर खेल रहे थे और उनका साथ ऋषभ पंत 19 रन बनाकर दे रहे थे. इंग्लैंड से भारत 242 रन पीछे चल रहा है.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें