टीकमगढ़ में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट: कलेक्टर ने जारी किए इमरजेंसी नंबर, लोगों से घर में रहने की अपील – Tikamgarh News

टीकमगढ़ में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट:  कलेक्टर ने जारी किए इमरजेंसी नंबर, लोगों से घर में रहने की अपील – Tikamgarh News



कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

टीकमगढ़ समेत कई जिलों में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अशोकनगर, छतरपुर, दमोह, गुना, जबलपुर, कटनी, निवाड़ी, राजगढ़ और सागर शामिल हैं। विभाग के अनुसार इन क्षेत्रों में 115.6 से 204.4 मिमी (4.55 से 8.05

.

नदियों, नाली और पुलों से दूर रहने की अपील

कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने लोगों से तेज बहाव वाली नदियों, नालों और पुलों से दूर रहने को कहा है। बाढ़, जलभराव और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है।

प्रशासन ने सुरक्षा के लिए कई निर्देश जारी किए हैं। बहते पानी को पार न करें। जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें। बिजली गिरने की संभावना में खुले स्थान या पेड़ों के नीचे न खड़े हों। जर्जर मकानों में रह रहे लोग सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।

इमरजेंसी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

आपात स्थिति के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम – 07683-242242, पुलिस कंट्रोल रूम – 07683-245400, होमगार्ड – 7999870411 और नगर पालिका – 07683-242975 पर संपर्क किया जा सकता है।

कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस, होमगार्ड, पंचायत, नगरीय निकाय और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को 24 घंटे तैयार रहने को कहा गया है।



Source link