‘डिलीवरी से पहले उठा लेंगे’, महिलाओं की सड़क की मांग पर बोले BJP सांसद, कांग्रेस ने किया पलटवार

‘डिलीवरी से पहले उठा लेंगे’, महिलाओं की सड़क की मांग पर बोले BJP सांसद, कांग्रेस ने किया पलटवार


Last Updated:

सीधी ज़िले के खड्डी खुर्द गांव में गर्भवती महिलाओं ने सड़क की मांग की तो भाजपा सांसद डॉ. राकेश मिश्रा ने कहा, “डिलीवरी से एक हफ्ते पहले उठा लेंगे.” यह बयान लीला साहू की सोशल मीडिया पोस्ट के बाद आया, जिसमें उन्ह…और पढ़ें

सीधी के सांसद के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है.

हाइलाइट्स

  • यूट्यूबर महिला ने सड़क की मांग की थी
  • भाजपा सांसद का आया था विवादित बयान
  • अब कांग्रेस ने किया है तीखा पलटवार
सीधी/ भोपाल : सीधी जिले के खड्डी खुर्द गांव में रहने वाली महिलाओं की सड़क की मांग उस समय राजनीतिक विवाद का केंद्र बन गई जब भाजपा सांसद डॉ. राकेश मिश्रा ने एक बेहद असंवेदनशील बयान दे डाला. जब एक गर्भवती महिला लीला साहू ने गांव में सड़क न होने और एम्बुलेंस की असुविधा की बात उठाई तो सांसद बोले, “हर बच्चे के जन्म की तारीख होती है, डिलीवरी से एक हफ्ते पहले उठा लेंगे.” इसको लेकर भोपाल में कांग्रेस अध्‍यक्ष जीतू पटवारी ने बड़ा हमला बोला है. उन्‍होंने बयान को शर्मनाक बताया है और सांसद-भाजपा को सत्‍ता के नशे में चूर कहा है.

दरअसल यूट्यूबर महिला लीला साहू ने 2023 में भी इस समस्या को उठाया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब बारिश के मौसम में हालत और बिगड़ गई है. गांव की सड़कें कीचड़ और पानी से लथपथ हैं, ऐसे में गर्भवती महिलाओं को ट्रैक्टर में सफर करना पड़ता है या उन्हें चिकित्सा सुविधा केंद्र तक पहुंचने में भारी परेशानी होती है. साहू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जो वायरल हो गया और इससे जनप्रतिनिधियों और सरकारी सिस्‍टम पर दबाव बना है.

पत्नी को तलाक देकर पति बनेगा ट्रांसजेंडर, ग्वालियर फैमिली कोर्ट में अनोखा मामला

एम्‍बुलेंस और आशा कार्यकर्ता गर्भवती महिला को एक हफ्ते भर्ती करा देंगे
इस मामले को लेकर जब पत्रकारों ने सवाल किए तो सांसद मिश्रा ने कहा, “हमारे पास एम्बुलेंस और आशा कार्यकर्ता हैं, उन्हें एक हफ्ता पहले भर्ती करा देंगे.” वहीं, राज्य के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने भी इस मुद्दे को खारिज करते हुए कहा कि “हर पोस्ट पर सड़क नहीं बन सकती, इसके लिए प्रक्रिया होती है.” कांग्रेस ने इस बयान पर तीखा पलटवार किया. प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, “सत्ता के मद में चूर भाजपा नेताओं को आम जनता की पीड़ा समझ नहीं आती. जब कोई नेता आवाज उठाता है तो उस पर  एफआईआर होती है, लेकिन जब आम नागरिक सवाल करता है तो उसे धमकाया जाता है. 20 साल में न सड़क दे पाए और जो दी गईं वो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गईं.”

वासु चौरेसंवाददाता

वासु चौरे टीवी रिपोर्टर और एंकर हैं. डिजिटल और टीवी चैनल में 4 साल सक्रिय पत्रकारिता का अनुभव. 2018 में माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल से पत्रकारिता में ग्रेजुएट और फिर बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी, भोपाल से सम…और पढ़ें

वासु चौरे टीवी रिपोर्टर और एंकर हैं. डिजिटल और टीवी चैनल में 4 साल सक्रिय पत्रकारिता का अनुभव. 2018 में माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल से पत्रकारिता में ग्रेजुएट और फिर बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी, भोपाल से सम… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

‘डिलीवरी से पहले उठा लेंगे’: BJP सांसद का बयान, कांग्रेस ने किया पलटवार



Source link