बेड़िया| जुआ खेलने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की। तीन अलग-अलग जगह दबिश देकर 14 आरोपियों को पकड़ा। इनके पास से 7410 रुपए नकद व ताश पत्ते की तीन गड्डी जब्त की। टीआई धर्मेंद्र यादव ने बताया गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नगावां, डुडगांव रोड व द
.
ग्राम नगावां में लखन की दुकान के पास से 4, डुडगांव रोड पर खेत के कच्चे रास्ते से 4 और दाभड़ रोड पर नहर के पास से 6 आरोपी को पकड़ा गया। इनके पास से क्रमश: 1350 रुपए, 1740 रुपए व 4320 रुपए के साथ ताश पत्ते जब्त किए गए। केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। एसडीओपी अर्चना रावत के मार्गदर्शन व टीआई यादव के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में एएसआई महबूब खान, प्रधान आरक्षक महिपाल पिंडारे, राजेंद्र चौहान, आरक्षक समीर शेख, राजीव गुर्जर, अखिलेश चौहान, सरदार निगम, देवीसिंह चौहान व कैलास सागरिया की भूमिका रही।