थार इलेक्ट्रिक को टक्कर देने आ रही फोर्स गुरखा! बदल जाएगा ऑफरोडिंग कारों का गेम

थार इलेक्ट्रिक को टक्कर देने आ रही फोर्स गुरखा! बदल जाएगा ऑफरोडिंग कारों का गेम


Last Updated:

भारत में इलेक्ट्रिक एसयूवी बाजार तेजी से बढ़ रहा है. फोर्स मोटर्स ने गुरखा का इलेक्ट्रिक वर्जन तैयार किया है, जो टेस्टिंग के दौरान देखा गया. महिंद्रा भी थार का इलेक्ट्रिक वर्जन ला रही है.

हाइलाइट्स

  • फोर्स मोटर्स ने गुरखा ईवी की टेस्टिंग शुरू की.
  • महिंद्रा थार का इलेक्ट्रिक वर्जन भी ला रही है.
  • भारत में इलेक्ट्रिक एसयूवी बाजार तेजी से बढ़ रहा है.
नई दिल्ली. भारत में इलेक्ट्रिक एसयूवी बाजार में तेजी से ग्रोथ कर रहा है, जिसमें कई बड़ी कंपनियां और नए स्टार्ट-अप्स अपनी जगह बना रहे हैं. हालांकि, इनमें से ज्यादातर मोनोकोक व्हीकल्स हैं और इनमें ऑफ-रोडिंग की क्षमता नहीं होती. लेकिन, अब फोर्स अपनी ऑफरोडर गुरखा का इलेक्ट्रिक वर्जन तैयार कर रहे हैं, जिसे पहली बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. आइए, इस पर करीब से नजर डालते हैं.

महिंद्रा और फोर्स
महिंद्रा ऑटो और फोर्स मोटर्स के बीच लाइफस्टाइल एसयूवी सेगमेंट में कॉम्पटिशन काफी पहले से है. पर यह साफ है कि फिलहाल इस कॉम्पटिशन में महिंद्रा एकतरफा विनर है. कंपनी पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ थार और थार रॉक्स बेचने के बाद अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी कदम रख रही है. फोर्स मोटर्स भी इलेक्ट्रिक लाइफस्टाइल एसयूवी सेगमेंट में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही है.

ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार
कंपनी ने गुरखा ईवी के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है, हालांकि, स्पाई इमेज देखकर ये साफ हो गया है कि कंपनी ने गुरखा ईवी की टेस्टिंग शुरू कर दी है. यह अनुमान लगाया जा सकता है कि फोर्स मोटर्स महिंद्रा से टक्कर लेने के लिए तैयार हो रही है, जिसमें थार का इलेक्ट्रिक वर्जन भी शामिल है. महिंद्रा 15 अगस्त को 4 नए कॉन्सेप्ट व्हीकल्स को शोकेस करने की तैयारी कर रही है और उनमें से एक थार इलेक्ट्रिक का नियर प्रोडक्शन वर्जन हो सकता है.

थार से मुकाबला
फोर्स मोटर्स अपने गुरखा का इलेक्ट्रिक वर्जन विकसित कर सकती है ताकि महिंद्रा के फ्यूचर इलेक्ट्रिक ऑफरिंग्स का मुकाबला किया जा सके. टेस्ट म्यूल को देखते हुए, हम देख सकते हैं कि यह पूरी तरह से बिना किसी कैमोफ्लॉज के नजर आ रहा है. अगर कंपनी वास्तव में अपने पहले से ही पॉपुलर गुरखा का इलेक्ट्रिक वर्जन डिवेलप कर रही है, तो गुरखा ईवी में डिजाइन में कोई बदलाव होने की संभावना कम है. यह टेस्ट म्यूल अन्य फोर्स मोटर्स टेस्ट म्यूल्स के फ्लीट का हिस्सा था. .

homeauto

थार इलेक्ट्रिक को टक्कर देने आ रही फोर्स गुरखा! बदलेगा ऑफरोडिंग कारों का गेम



Source link