दिल्ली जा रहा 13 साल का छात्र ट्रेन से गिरा: सिर में गंभीर चोट, पन्ना से अकेले काम की तलाश में निकला था; मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती – Morena News

दिल्ली जा रहा 13 साल का छात्र ट्रेन से गिरा:  सिर में गंभीर चोट, पन्ना से अकेले काम की तलाश में निकला था; मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती – Morena News


रेलवे कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से बालक को मुरैना जिला अस्पताल पहुंचाया।

पन्ना जिले के इटाए गांव से दिल्ली जा रहा एक 13 वर्षीय बालक मुरैना जिले के हेतमपुर रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से गिर गया। हादसे में उसे गंभीर चोटें आई हैं। वह अभी मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती है और बेहोशी की हालत में है।

.

घायल छात्र का नाम कृष्ण कुमार वंशकार है, जो कक्षा आठवीं का छात्र है। वह पन्ना जिले के इटाए गांव का रहने वाला है। परिजनों के मुताबिक वह दिल्ली में काम की तलाश में अकेले ही ट्रेन से निकला था।

हादसे के बाद फोन से मिली जानकारी घटना की जानकारी कृष्ण के चाचा रतिराम वंशकार को फोन पर किसी जीआरपी कर्मी ने दी। इसके बाद कृष्ण के पिता प्रेमलाल वंशकार और चाचा मुरैना पहुंचे।

बालक को देखती अस्पताल चौकी पुलिस।

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल हादसे के बाद रेलवे कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से बालक को मुरैना जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार सिर में गंभीर चोट के कारण वह अभी तक होश में नहीं आया है।

बालक के पिता।

बालक के पिता।

पुलिस ने दर्ज की रेल दुर्घटना की रिपोर्ट मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर रेलवे दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं परिजनों ने बताया कि उन्होंने उसे दिल्ली जाने से रोका था, लेकिन वह नहीं माना। घटना के बाद परिजन सदमे में हैं।



Source link