देवास में 24 केस वाला जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार: पुलिस ने मुक्ति मार्ग के पास दबिश देकर पकड़ा; देसी कट्टा और कारतूस बरामद – Dewas News

देवास में 24 केस वाला जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार:  पुलिस ने मुक्ति मार्ग के पास दबिश देकर पकड़ा; देसी कट्टा और कारतूस बरामद – Dewas News


देवास पुलिस ने ऑपरेशन पवित्र के तहत शुक्रवार को एक जिलाबदर आरोपी को गिरफ्तार किया है। नाहर दरवाजा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिलाबदर आरोपी शाहिद उर्फ जर्सी जिले की सीमा में देखा गया है।

.

इसके बाद थाना प्रभारी मंजू यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुक्ति मार्ग से बाईपास जाने वाले रास्ते पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ा। आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

विभिन्न थानों में 24 केस दर्ज

आनंद नगर निवासी शाहिद के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में 24 अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया है।



Source link