Last Updated:
Ladli Behan Yojana: मध्यप्रदेश की 1.27 करोड़ लाडली बहनों को मिला तोहफा. सीएम शिवराज ने ₹1543 करोड़ की राशि खातों में की ट्रांसफर. उज्जैन में हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम.
हर बहन के खाते में आई राहत की रकम
शैलेंद्र सिंह/ भोपाल: आज का दिन मध्यप्रदेश की लाखों महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला रहा. राज्य सरकार की लाडली बहना योजना के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1 करोड़ 27 लाख बहनों के खातों में कुल ₹1543 करोड़ की राशि ट्रांसफर की. उज्जैन के नलवा ग्राम पंचायत में इसका मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हजारों महिलाएं मौजूद रहीं.
हर बहन के खाते में आई राहत की रकम
लाडली बहनों को हर महीने सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी जाती है, और आज एक बार फिर ये पैसा उनके खातों में पहुंचा. इस बार जो सबसे बड़ी बात रही, वो ये कि 30 लाख से ज्यादा बहनों को गैस सिलेंडर की रिफिलिंग के लिए भी ₹46.34 करोड़ अलग से ट्रांसफर किए गए हैं. यानी अब रसोई का खर्च थोड़ा हल्का होगा.
बुजुर्गों को भी मिला सहारा
सरकार ने आज सिर्फ लाडली बहनों को ही नहीं, बल्कि 56.74 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वालों को भी ₹340 करोड़ की राशि उनके खातों में ट्रांसफर की. इनमें बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांग और असहाय शामिल हैं. त्योहार से पहले मिली ये राशि उनके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.
कार्यक्रम उज्जैन में, असर पूरे एमपी में
हालांकि मुख्य कार्यक्रम उज्जैन ज़िले के नलवा ग्राम पंचायत में हुआ, लेकिन इसका असर पूरे प्रदेश में महसूस किया गया. गांव-गांव, शहर-शहर में बहनों के मोबाइल पर मैसेज बजा “आपके खाते में राशि ट्रांसफर हो गई है.” और उनके चेहरे पर आई एक सुकून भरी मुस्कान.
सरकार का दावा, बहनों का भरोसा
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना सिर्फ पैसा देने की नहीं, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की सोच है. अब तक लाखों बहनों को इस योजना से सीधा लाभ मिला है और आगे इसे और मज़बूत करने की बात भी कही गई है.