निवाड़ी में उफनती पुलिया पर लोगों की जिद: प्रशासन के अलर्ट के बावजूद तीन फीट पानी में निकाल रहे वाहन, पैदल भी कर रहे पार – Niwari News

निवाड़ी में उफनती पुलिया पर लोगों की जिद:  प्रशासन के अलर्ट के बावजूद तीन फीट पानी में निकाल रहे वाहन, पैदल भी कर रहे पार – Niwari News


निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में ज्योरा म्योरा नाला उफान पर पहुंच गया है। नाले पर बनी पुलिया तीन फीट तक जलमग्न हो चुकी है। प्रशासन की चेतावनी के बावजूद लोग इस पुलिया को पार कर रहे हैं।

.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बाइक सवार, पैदल लोग और बस ड्राइवर भी तेज बहाव में पुलिया पार कर रहे हैं। स्थानीय गवाह के अनुसार, तीन फीट पानी होने के बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं।

निवाड़ी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने उफान पर आई पुल-पुलियाओं पर प्रतिबंध लगाया है। मौसम विभाग ने भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लेकिन न तो बैरिकेडिंग की गई है और न ही पुलिस की तैनाती की गई है। इस वजह से लोग बिना किसी डर के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इस लापरवाही से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।



Source link