नीमच के बंसल चौराहे स्थित आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स में महिला की हत्या
नीमच के कैंट थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात बंसल चौराहे के पास आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल पर एक घर में 55 वर्षीय महिला का शव मिला है। लीला देवी गोयल की उनके घर में ही चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई।
.
एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि घटना के वक्त घर पर लीला देवी अकेली थीं, क्योंकि उनके पति गिरधारीलाल गोयल मंदिर गए हुए थे। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, रात करीब 9.30 बजे कैंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। कुछ ही देर में एसपी अंकित जायसवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू की गई।
फोर्स एंट्री के नहीं मिले सबूत
एसपी ने बताया कि आरोपी लिफ्ट से तीसरे फ्लोर पर पहुंचा, जहां लीला देवी रहती थी। घर में किसी भी तरह की फोर्स एंट्री (जबरन घुसने) के निशान नहीं मिले हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि या तो आरोपी जान-पहचान वाला था, या महिला ने खुद दरवाजा खोला होगा।
पुलिस को सीधे गले पर चाकू से हमला करने की पुष्टि मिली है। घर का सामान बिखरा नहीं था, जिससे लूट की मंशा से हत्या की संभावना कम लग रही है।
जांच में जुटा पूरा अमला
पुलिस ने घटना की गहराई से जांच शुरू कर दी है। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को रतलाम से बुलाया गया, जो देर रात करीब 1 बजे मौके पर पहुंची। इससे पहले फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट्स ने मौके से निशान इकट्ठा किए।
पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिनमें मुंह ढके एक संदिग्ध व्यक्ति की तस्वीर सामने आई है। उसके हावभाव और मूवमेंट को ट्रैक किया जा रहा है।
परिवार की स्थिति और सामाजिक पृष्ठभूमि
लीला देवी के परिवार में उनके पति और एक बेटी है, जिसकी शादी सूरत में की गई है। पति गिरधारीलाल की प्लास्टिक की दुकान है और वे शारीरिक रूप से काफी कमजोर हैं, ज्यादा चल-फिर नहीं सकते।
एसपी अंकित जायसवाल ने कहा कि मामला संदिग्ध है, हर एंगल से जांच हो रही है। हाउस हेल्प और पड़ोसियों से पूछताछ चल रही है। जल्द ही खुलासा होगा।