महिला के पति ने यह फोटो शेयर कर दावा किया है कि उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ शादी कर ली है।
शिवपुरी में पति ने अपनी पत्नी का उसके प्रेमी से शादी होने का दावा किया है। इसका उसने सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर किया है। पति ने पत्नी पर कार्रवाई करने की मांग की है। इससे पहले 10 जुलाई को पति ने पत्नी पर धोखाधड़ी कर गहने और रुपए लेकर भागने के आरोप लग
.
शनिवार को उसने पत्नी की प्रेमी के साथ शादी की फोटो दिखाकर कार्रवाई की मांग की है।
पुरानी शिवपुरी क्षेत्र निवासी दीपेश जैन ने अपनी पत्नी योगिता जैन पर धोखाधड़ी, विश्वासघात और घर से गहने-रुपए लेकर प्रेमी संग भागने का गंभीर आरोप लगाते हुए 10 जुलाई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है।
दीपेश ने इस मामले में अब एक बड़ा खुलासा करते हुए अपनी पत्नी की उसके प्रेमी के साथ आर्य समाज मंदिर में शादी का फोटो भी जारी किया है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
दीपेश और उसकी पत्नी योगिता की शादी पहले हो चुकी है।
दावा- पत्नी को प्रेमी से बात करते पकड़ा दीपेश का कहना है कि करीब पांच माह पहले उसका विवाह महाराष्ट्र के अमरावती निवासी योगिता से शिवपुरी के बरसाना मैरिज गार्डन में हुआ था। इस रिश्ते की सिफारिश उसके पिता के पुराने मित्र संदीप माहेश्वरी ने की थी, जिनकी पत्नी योगिता की मौसी बताई गई थी।
शादी के बाद से ही दीपेश को कई बातों से संदेह होने लगा था। उसने बताया कि वह कभी भी अपनी पत्नी के मायके अमरावती नहीं जा पाया और ना ही ससुराल पक्ष से कोई खास जान-पहचान हो पाई। कुछ दिन पहले उसने योगिता को एक युवक से वीडियो कॉल पर बात करते हुए रंगेहाथ पकड़ा था।
पूछने पर योगिता ने उस युवक को अपना भाई बताया, लेकिन बात करवाने से इनकार कर उल्टा विवाद करने लगी और दहेज एक्ट में फंसाने की धमकी दी।
घर से जेवर और रुपए लेकर भागने का आरोप दीपेश का कहना है कि 6 जुलाई को योगिता दो महिलाओं के साथ यह कहकर निकली कि वह अगले दिन लौट आएगी। लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। दीपेश ने जब घर की जांच की तो तीन लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के गहने गायब मिले।
उसके अनुसार योगिता राजस्थान के जोधपुर के चंद्ररथ के रहने वाले युवक मुकेश चौधरी साईं के साथ भाग गई है और उसी के साथ आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली है।
10 जुलाई को दीपेश ने एसपी कार्यालय में पहली बार शिकायत दी थी। तब देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव ने बताया था कि दीपेश की पत्नी अपने मायके में है और अस्पताल में भर्ती है। पति-पत्नी के बीच विवाद की जानकारी थी, लेकिन आज दीपेश ने जब पत्नी और उसके कथित प्रेमी की शादी की फोटो शेयर की।
दीपेश ने कहा कि पहले कोई उसकी बात पर विश्वास नहीं कर रहा था, लेकिन अब प्रमाण के तौर पर उसने फोटो पेश कर दिए हैं। उसका कहना है कि योगिता ने उसे झूठ बोलकर शादी की और गहने-रुपए लेकर फरार हो गई।
दीपेश ने पुलिस से धोखाधड़ी व आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जल्द कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में योगिता से फोन पर बात करना चाही लेकिन फोन बंद मिला था।
देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव का कहना है कि

महिला की गुमशुदगी दर्ज है। उसकी बरामदगी के बाद बयान दर्ज किए जायेगे, तदोपरांत कार्यवाही को आगे बढ़ाया जायेगा।