प्रेस कॉन्फ्रेंस में अचानक इस बात पर भड़के जसप्रीत बुमराह, अपने गंभीर रिएक्शन से मचाई सनसनी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अचानक इस बात पर भड़के जसप्रीत बुमराह, अपने गंभीर रिएक्शन से मचाई सनसनी


भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने शांतचित्त रवैये के लिए जाने जाते हैं. हालांकि शुक्रवार को लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाए. जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके थे. यह जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर का 15वां पांच विकेट हॉल था. विदेशी धरती पर जसप्रीत बुमराह का यह टेस्ट क्रिकेट में 13वां पांच विकेट हॉल रहा.

अचानक इस बात पर भड़के जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट हॉल लेकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. दरअसल, जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में हुए दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया गया था. इसके बाद कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर सवाल उठाए थे. जसप्रीत बुमराह से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पिछला टेस्ट मैच नहीं खेलने को लेकर हुई आलोचना के बारे में पूछा गया.

बुमराह ने अपने ‘गंभीर रिएक्शन’ से मचाई सनसनी

जसप्रीत बुमराह ने अपने आलोचकों पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘लोग पैसे कमा रहे हैं मेरे जरिए तो अच्छी बात है. कम से कम वे मुझे दुआएं तो देंगे कि मैंने उन्हें व्यूअरशिप दी, लेकिन मैं इन सब बातों के बारे में नहीं सोचता. सचिन सर ने 200 टेस्ट मैच खेले, फिर भी उन्हें जज किया गया, तो हर कोई जज करता है. ऐसा ही होता है. जब तक आप यह टीम इंडिया की जर्सी पहने रहेंगे, आपको परखा जाएगा. हर क्रिकेटर इससे गुजरता है. जब तक मैं टीवी पर हूं, आपको परखा जाता रहेगा. जाहिर है, यह पेशेवर खेल का एक अभिन्न अंग है. आपको हमेशा आपके प्रदर्शन के आधार पर परखा जाएगा.’

लॉर्ड्स के ‘ऑनर्स बोर्ड’ पर दर्ज हो गया नाम

जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में शानदार फॉर्म में नजर आए. जसप्रीत बुमराह ने हैरी ब्रूक (11), बेन स्टोक्स (44), जो रूट (104), क्रिस वोक्स (0) और जोफ्रा आर्चर (4) को आउट किया. पांच विकेट हॉल लेने के बाद जसप्रीत बुमराह का नाम लॉर्ड्स के ‘ऑनर्स बोर्ड’ पर दर्ज हो गया. जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 27 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 74 रन देकर पांच विकेट चटकाए. इंग्लैंड की टीम 387 रन पर ऑलआउट हुई. इसके बाद भारत ने बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन की समाप्ति तक तीन विकेट खोकर 145 रन बनाए.



Source link