बच्चों को फिर जकड़ रहा टोमैटो फ्लू: हमीदिया में हर दिन मिल रहे 4-5 नए केस; बुखार के साथ लाल चकत्ते होना इसका प्रमुख लक्षण – Bhopal News

बच्चों को फिर जकड़ रहा टोमैटो फ्लू:  हमीदिया में हर दिन मिल रहे 4-5 नए केस; बुखार के साथ लाल चकत्ते होना इसका प्रमुख लक्षण – Bhopal News



हैंड-फुट-माउथ डिजीज यानी टोमैटो फ्लू एक बार फिर बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है। हमीदिया अस्पताल के बाल रोग विभाग की ओपीडी में आने वाले 10% बच्चों में यह रोग देखने को मिल रहा है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश टिक्कस ने बताया कि अकेले उनकी ओपीडी में रो

.

डॉ. टिक्कस ने बताया कि यदि पहले बच्चे को बुखार आए और फिर 3 से 4 दिन बाद हथेलियों, तलवों और मुंह के अंदर और बाहर लाल चकत्ते दिखाई दें, तो यह हैंड-फुट-माउथ डिजीज हो सकती है।

कॉक्ससेकी वायरस है बीमारी का कारण कोरोना से पहले तक यह बीमारी सिर्फ 10 साल तक के बच्चों में ही देखी जाती थी। मगर बीते सालों से 13-14 साल के बच्चों में भी इस बीमारी के लक्षण देखने को मिल रहे हैं। साथ ही लाल चकत्ते हाथ, पैर और मुंह के साथ कमर के नीचे और आसपास के हिस्सों में भी देखे जा रहे हैं। यह एंटीरोवायरस और कॉक्ससेकी वायरस के कारण होने वाला एक वायरल रोग है। टमाटर फ्लू केवल इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें फफोले बड़े और ज्यादा लाल होते हैं।

इसके लक्षण

  • बुखार
  • सिर दर्द
  • गले में खराश
  • कमजोरी
  • भूख की कमी
  • जीभ और गाल के अंदर छाले निकलना
  • चेहरे, पैरों के तलवों और हथेलियों पर भी लाल दाने होना

कोरोना की तरह ही फैलती है बीमारी

  • यह रोग छींकने और खांसने से फैलता है।
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने पर यह रोग जल्दी पकड़ लेता है।
  • बच्चे को बुखार हो तो उसे घर पर ही रखें।
  • अगर दाने के साथ बुखार भी हो तो बीमार बच्चे को दूसरे बच्चों से दूर रखें।
  • बच्चों को सिखाएं साफ-सफाई रखना।
  • संक्रमित बच्चों के खिलौने, कपड़े समेत अन्य चीजें स्वस्थ बच्चों से दूर रखें।
  • घर को साफ रखें।



Source link