बड़वानी में जयस ने किया थाने का घेराव: ASI पर आदिवासी युवक से जातिसूचक टिप्पणी और मारपीट का आरोप – Barwani News

बड़वानी में जयस ने किया थाने का घेराव:  ASI पर आदिवासी युवक से जातिसूचक टिप्पणी और मारपीट का आरोप – Barwani News


थाने का घेराव कर बैठे जयस कार्यकर्ता।

बड़वानी जिले के सिलावद थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक कृष्ण आर्य पर आदिवासी युवक के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा है।

.

जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजू पटेल ने बताया कि होलगांव निवासी कपिल अलावे ने 1 जुलाई को अपनी बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जब वह अपने पिता और भाई के साथ रात करीब 11 बजे इस मामले की जानकारी लेने थाने पहुंचे, तब कथित तौर पर सहायक उपनिरीक्षक कृष्ण आर्य ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

थाने के बाहर बैठे जयस कार्यकर्ता।

युवक को कहा आदिवासी छैमटे

उन्होंने बताया कि आरोप है कि कृष्ण आर्य ने ‘आदिवासी छैमटे नहीं सुधरेंगे’ कहकर जातिसूचक टिप्पणी की। विरोध करने पर उन्होंने कपिल के साथ मारपीट भी की। जयस के नेताओं का कहना है कि कृष्ण आर्य के खिलाफ पहले भी इस तरह की शिकायतें आ चुकी हैं।

संगठन ने मांग की है कि इस मामले में एसआईटी का गठन किया जाए। साथ ही कृष्ण आर्य की संपत्ति की जांच की जाए और उन्हें तत्काल सेवा से बर्खास्त किया जाए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने की भी बात कही जा रही है। जयस का धरना अभी भी जारी है।



Source link