बड़वानी में सांदीपनि स्कूल के निर्माण की समीक्षा: राज्यसभा सांसद और ST आयोग अध्यक्ष ने किया निरीक्षण; गुणवत्ता पर दिए निर्देश – Barwani News

बड़वानी में सांदीपनि स्कूल के निर्माण की समीक्षा:  राज्यसभा सांसद और ST आयोग अध्यक्ष ने किया निरीक्षण; गुणवत्ता पर दिए निर्देश – Barwani News


बड़वानी जिले की पाटी विकास खंड में जनजातीय कार्य और शिक्षा विभाग की दो सांदीपनि स्कूल का निर्माण कार्य चल रहा है। शनिवार को अनु. जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य ने राज्यसभा सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी और पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह प

.

आर्य ने गोई नदी पर बने नए उच्च स्तरीय पुल का पैदल निरीक्षण किया। इसके बाद बूदी के पूजारिया फलिया में जनजातीय कार्य के निर्माणाधीन सांदीपनि स्कूल भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कंस्ट्रक्शन कंपनी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

स्कूल भवन के कोर्डियार में सुरक्षा के लिए खुली जगह को ढकने के निर्देश दिए। स्कूल परिसर से मुख्य मार्ग तक सड़क बनाने और बिजली की व्यवस्था करने को कहा। थाने के सामने स्कूल का नाम बोर्ड सहित गेट बनाने के निर्देश दिए।

आर्य ने ठेकेदार को समय सीमा में काम पूरा करने और गुणवत्ता से समझौता न करने की हिदायत दी। बाद में उत्कृष्ट विद्यालय भवन में संचालित सांदीपनि स्कूल में बच्चों से बेहतर शिक्षा पर चर्चा की और शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के निर्देश दिए। यहां पर बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

स्कूल बिल्डिंग का निर्माण जारी।

ये सुविधाएं मिलेंगी

पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने बताया कि यह स्कूल मॉडर्न सुविधाओं से युक्त होगा, जिससे विद्यार्थियों को एक समृद्ध और सुरक्षित वातावरण में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। विद्यालय परिसर में क्लॉस-रूम, लाइब्रेरी, कॉन्फ्रेंस रूम, किचन स्टोर सहित डायनिंग हॉल, लेब, स्टाफ रूम सहित कई सुविधाएं विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध होंगी।

इसके बाद अध्यक्ष आर्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पहुंचकर स्कूल का निरीक्षण कर बच्चों से चर्चा की। इस दौरान राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय वर्मा, जिपं सदस्य बर्मा सोलंकी, जपं अध्यक्ष थानसिंग सस्ते, उपाध्यक्ष रणजीत वास्कले, जितेंद्र सोनी, मनोज डांगी, विकासखंड राजश्री पवार, बीआरसी दिनेश चौहान समेत अन्य मौजूद थे।

निर्माणाधीन स्कूल का जायजा लेते जनप्रतिनिधि।

निर्माणाधीन स्कूल का जायजा लेते जनप्रतिनिधि।

34 करोड़ से बन रहे भवन

नगर के बोकराटा रोड और बूदी के पूजारिया फलिया की सांदीपनि स्कूल के भवन करीब 34 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है। सांदीपनि स्कूल के बनने के बाद यहां नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।



Source link