Last Updated:
Tips And Tricks: बारिश में कपड़े सूखने में दिक्कत होती है. बेकिंग सोडा, सफेद सिरका, नीम, कपूर, हेयर ड्रायर, कॉफी बींस और एसेंशियल ऑयल से कपड़े जल्दी सूख सकते हैं और बदबू नहीं आएगी. जानें तरीका…
बारिश का सीजन चल रहा है. कई जगहों पर धूप भी नहीं निकल रही है. ऐसे में कपड़े सूख नहीं पा रहे हैं. कपड़ों में बदबू आ रही है. ऐसे में कपड़ों को सुखाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे अपनाए जा सकते हैं. इससे कपड़े तेजी से सूखेंगे और बदबू भी नहीं आएगी.

कपड़े सुखाने के लिए वाशिंग मशीन और प्रेस (आयरन) का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह पुराना तरीका है, जिससे कपड़े आसानी से सुखाए जा सकते हैं.

कपड़ों में गंध न आए इसके लिए सबसे पहले रसोई में मिलने वाला बेकिंग सोडा जो कपड़ों की नमी और गंध को सोखने में काफी असरदार होता है, बस थोड़ा सा चादर या कंबल पर छिड़कें. कुछ घंटे बाद झाड़ दें. फिर हल्का वैक्यूम कर लें.

सफेद सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर स्प्रे बनाया जा सकता है, जिसे समय-समय पर कपड़ों पर हल्का छिड़कें और खुली हवा में कपड़ों को लटका दें, जिससे कपड़ों की दुर्गंध दूर हो जाएगी.

नीम और कपूर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. जहां नीम के पत्तों में एंटीफंगल के गुण होते हैं, जबकि कपूर नमी को सोखता है. कंबल या चादर के बीच नीम के पत्ते और कपूर रखने से काफी हद तक राहत मिलती है.

हेयर ड्रायर का भी इस्तेमाल कर कपड़ों को सुखाया जा सकता है. जहां हेयर ड्रायर से हल्की गर्म हवा दें, लेकिन, इस बात का ध्यान रखना होगा कि तापमान कम हो, ताकि कपड़े खराब न हों. ऐसा करने से कपड़ों की नमी जल्द दूर हो जाएगी.

कोशिश होनी चाहिए, कपड़ों को बंद कमरे की बजाए खुली हवा में थोड़ी देर रखा जाए. जिससे बदबू में काफी कमी आती है, वही कॉफी बींस या एक्टीवेटेड चारकोल कपड़े के पाउच में डालकर कपड़ों के पास रखें.

लैवेंडर, रोजमेरी या फिर नींबू के एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे रूई पर डालें और कपड़ों के नजदीक रख दें. जिससे हल्की खुशबू कपड़ों के बीच बनी रहेगी और कपड़ों से गंध नहीं आएगी.