बॉल पर बवाल जारी, लॉर्ड्स में गेंद की गड़बड़ी पर क्या बोल गए ड्यूक के ओनर

बॉल पर बवाल जारी, लॉर्ड्स में गेंद की गड़बड़ी पर क्या बोल गए ड्यूक के ओनर


Last Updated:

लॉर्ड्स में मैच देखने आए  ड्यूक बॉल के मालिक  दिलीप जाजोदिया ने कहा  कि इंग्लैंड में असामान्य रूप से गर्म मौसम और मौजूदा समय में बल्लेबाजों के आक्रामक खेल को ध्यान में रखते हुए उनकी कंपनी सुधार करने के लिए हमेश…और पढ़ें

क्या डेंजर में है ड्यूक बॉल का फ्यूचर, ओनर ने तो खिलाड़ियों को लपेट दिया

 लॉर्ड्स. लीड्स से ऐजबेस्टन और फिर लॉर्ड्स में एक बात कॉमन नजर आई और वो था ड्यूक बॉल और उसका बदलता आकार. मैदान बदला, पिच बदली पर ड्यूक बॉल को लेकर परेशानी बदलने का नाम नहीं ले रही है. गेंद के आकार से जितना स्पिनर परेशान हैं उससे कहीं ज्यादा तेज गेंदबाज इस समस्या से जूझ रहे है. हरैना की बात ये है कि ना तो ईसीबी और ना ही बॉल बनाने वाली कंपनी इस बात को मानने के लिए तैयार है कि गेंद में गड़बड़ है.

तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में खिलाड़ियों को ड्यूक गेंद से काफी परेशानी हो रही है. गेंद की क्वालिटी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. गेंद काफी कम ओवर इस्तेमाल के बाद ही खराब हो जा रही है. गेंद के निर्माताओं ने गेंद में जरूरी बदलाव का मन बनाया है. गेंद में किस तरह का बदलाव किया जाएगा, इसकी समीक्षा हो रही है. तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन कप्तान शुभमन गिल को गेंद की वजह से अंपायर से बहस करते देखा गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी गेंद को लेकर बुमराह व्यंग करते नजर आए. वहीं जो रूट ने भी इस मामले पर चुप रहना बेहतर समझा.

जारी है बॉल पर बवाल 

लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन सुबह के सत्र में दो बार गेंद को बदला गया. महज 10 ओवर के खेल के बाद गेंद को दोबारा बदलने को लेकर भारतीय खिलाड़ियों में रोष दिखा. लॉर्ड्स में मैच देखने आए  ड्यूक बॉल के मालिक  दिलीप जाजोदिया ने कहा  कि इंग्लैंड में असामान्य रूप से गर्म मौसम और मौजूदा समय में बल्लेबाजों के आक्रामक खेल को ध्यान में रखते हुए उनकी कंपनी सुधार करने के लिए हमेशा तैयार रहती है. डयूक गेंद 18वीं सदी से इंग्लैंड में इस्तेमाल हो रही है.उन्होंने कहा, ‘विश्व क्रिकेट में केवल तीन मान्यता प्राप्त निर्माता हैं (ड्यूक्स, एसजी और कूकाबुरा). क्रिकेट गेंद बनाना आसान नहीं है. यह अगर आसान होता, तो दुनिया भर में सैकड़ों निर्माता होते.’ जाजोदिया ने कहा, ‘इसलिए मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को यह समझने की जरूरत है कि हम हाथ पर हाथ धरे बैठे नहीं हैं. हम अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं. अगर कोई समस्या है तो उसकी समीक्षा की जाएगी और हम उसका हल निकालने की कोशिश करेंगे.

गेंद में गड़बड़ तो है 

सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के बाद शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने गेंद के इतनी जल्दी नरम होने और आकार बदलने पर निराशा व्यक्त की थी. अपने टेस्ट करियर में 604 में से ज्यादातर विकेट ड्यूक गेंद से लेने वाले इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी तेजी से खराब हो रही गेंद के खिलाफ बात की है. जाजोदिया ने कहा, ‘सुपरस्टार बहस कर सकते हैं. मुझे वही बनाना होगा जो वे चाहते हैं. मैं बस इतना ही कह सकता हूं. आलोचना करना बहुत आसान है.

आफिशियल शिकायत नहीं 

ड्यूक गेंद पर लेकर ईसीबी की नाराजगी के बारे में पूछे जाने पर दिलीप ने  कहा, नहीं, कोई तात्कालिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है. हम एक टेस्ट सीरीज के बीच में हैं. मैं पूरे सम्मान के साथ कह रहा हूं कि पिछले मैचों में दो नतीजे आए हैं. इसमें भारत ने एक मैच जीता है. कप्तान गिल ने किसी भी अन्य खिलाड़ी से अधिक रन बनाए हैं. दो गेंदबाजों ने छह विकेट लिए. तो मैं बस यही कह सकता हूं कि असुविधा के लिए मुझे खेद है लेकिन कम से कम आप क्रिकेट तो खेल रहे हैं.

बॉल की फैक्ट्री

ड्यूक बॉल के ओनर दिलीप जाजोदिया ने पिछले हफ्ते बेंगलुरु की अपनी यात्रा के दौरान भारत में एक कार्यालय पंजीकृत किया है, जिससे यह स्थिति बदलने वाली है. उन्होंने बीसीसीआई अधिकारियों से भी मुलाकात की जो गेंद का परीक्षण कर रहे हैं. अनुभवी प्रशासक बृजेश पटेल ड्यूक्स के भारत संचालन के प्रमुख होंगे. जाजोदिया ने कहा, ‘मैं मेरठ से गेंदें खरीद रहा था और उन्हें यहां (इंग्लैंड) अंतिम रूप दे रहा था, लेकिन अब हम उन्हें भारत में भी अंतिम रूप देंगे.

homecricket

बॉल पर बवाल जारी, लॉर्ड्स में गेंद की गड़बड़ी पर क्या बोल गए ड्यूक के ओनर



Source link