भारत में नई कारों से दोगुनी स्पीड में हो रही पुरानी कारों की सेल, क्या है वजह?

भारत में नई कारों से दोगुनी स्पीड में हो रही पुरानी कारों की सेल, क्या है वजह?


Last Updated:

भारत में सेकेंड हैंड कारों की बिक्री में 8-10% की ग्रोथ की उम्मीद है. पुरानी-नई कारों का रेशियो 1.4 तक पहुंच गया है. CarDekho, Cars24, Cartrade, Spinny, Mahindra First Choice का मार्केट शेयर बढ़ रहा है.

हाइलाइट्स

  • पुरानी कारों की बिक्री में 8-10% की ग्रोथ की उम्मीद है.
  • भारत में पुरानी-नई कारों का रेशियो 1.4 तक पहुंच गया है.
  • CarDekho, Cars24, Cartrade का मार्केट शेयर बढ़ रहा है.
नई दिल्ली. भारत एक प्राइस सेंसिटिव ऑटोमोबाइल बाजार है. इसका बड़ा कारण है कि यहां मिडिल क्लास एक बड़े संख्या में बसता है. ऐसे में नई कार खरीदना सबके बस की बात नहीं. इसीलिए यहां सेकेंड हैंड यानी यूज्ड कार का मार्केट भी काफी बड़ा है. अभी हाल ही में हमने आपको अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि दिल्ली में ‘No Fuel For Old Vehicles’ पॉलिसी आने के बाद यूज्ड कारों की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली है. अब सेकेंड हैंड कारों पर CRISIL रेटिंग्स की एक रिपोर्ट भी सामने आई है, आइए, जानते हैं.

लेटेस्ट CRISIL रेटिंग्स रिपोर्ट के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष में पुरानी कारों के सेगमेंट में 8-10% की फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है, जो नई कारों की बिक्री दर से दोगुनी है. वॉल्यूम की बात करें तो भारत में पुरानी कारों की बिक्री इस वित्तीय वर्ष में 6 मिलियन यूनिट्स को पार करने की संभावना है, जो प्राइस सेंसिटिव बायर्स के लिए अच्छी खबर है.

ओल्ड एंड न्यू रेशियो
पुरानी-नई कारों की सेल्स का रेशियो 1.4 तक पहुंच गया है, जो पांच साल पहले 1 से कम था, जिससे कंज्यूमर बिहेवियर में बड़े बदलाव का इशारा मिलता है. यह टेंडेंसी खरीदारों के बीच बढ़ते आत्मविश्वास को दर्शाती है और तेजी से अपग्रेड साइकल को दर्शाती है, जिसमें पुरानी कारों की औसत उम्र लगभग 3.7 साल हो गई है.

विदेशों की तुलना में भारत पीछे
यूज्ड कार मार्केट में इतनी प्रोगेस के बावजूद, भारत अभी भी पुरानी-नई कार रेशियो के मामले में अमेरिका (2.5), यूके (4.0), और जर्मनी (2.6) जैसे डिवेलप्ट बाजारों से पीछे है, हालांकि, भारत के यूज्ड कार मार्केट में आगे काफी डिवेलपमेंट होने की पूरी संभावना है. यूज्ड कार प्रोवाइडर ब्रांड्स, जिनमें CarDekho, Cars24, Cartrade, Spinny, और Mahindra First Choice जैसे फेमस प्लेटफार्म शामिल हैं, का मार्केट शेयर तेजी से बढ़ रहा है.

homeauto

भारत में नई कारों से दोगुनी स्पीड में हो रही पुरानी कारों की सेल, क्या है वजह?



Source link