भिंड में डेढ़ मिनट में स्कॉर्पियो चोरी- VIDEO: शहर के वीरेंद्र नगर से इटावा की ओर भागा चोर; आबकारी ठेकेदार की है SUV – Bhind News

भिंड में डेढ़ मिनट में स्कॉर्पियो चोरी- VIDEO:  शहर के वीरेंद्र नगर से इटावा की ओर भागा चोर; आबकारी ठेकेदार की है SUV – Bhind News



स्कार्पियो चोरी की वारदात करता चोर सीसीटीवी में हुआ रिकॉर्ड।

भिंड शहर के वीरेंद्र नगर में शुक्रवार रात एक चोर ने आबकारी ठेकेदार की स्कॉर्पियो चोरी कर ली। वारदात घर के बाहर खड़ी गाड़ी का लॉक तोड़कर महज डेढ़ मिनट में अंजाम दी गई, जो पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

.

कोतवाली थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह सेंगर के मुताबिक वीरेंद्र नगर निवासी पवन शिवहरे शराब कारोबारी हैं। शुक्रवार रात उनकी स्कॉर्पियो घर के बाहर खड़ी थी। रात में एक अज्ञात व्यक्ति ने गाड़ी का पीछे का गेट तोड़ा, फिर 30 सेकेंड में स्कॉर्पियो स्टार्ट की और उसे लेकर फरार हो गया।

वारदात के दौरान चोर सिटी के बीचों-बीच से होकर इटावा रोड होते हुए उत्तर प्रदेश की ओर भाग गया। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

CCTV के आधार पर आरोपी की पहचान की कोशिश घटना की जानकारी मिलते ही पवन शिवहरे ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ शनिवार दोपहर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर तलाश में जुटी हुई है।

हाईवे और यूपी बॉर्डर पर निगरानी चोरी गई स्कॉर्पियो के यूपी की ओर भागने की पुष्टि के बाद पुलिस ने इटावा बॉर्डर, टोल नाकों और हाईवे पर अलर्ट कर दिया है। वाहन की लोकेशन ट्रेस करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Source link