भोपाल के गोविंदपुरा में बन रहा सांदीपनि स्कूल: ​​​​​​​मंत्री विश्वास सारंग ने किया निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण; बोले-अब सरकारी स्कूल प्राइवेट से बेहतर – Bhopal News

भोपाल के गोविंदपुरा में बन रहा सांदीपनि स्कूल:  ​​​​​​​मंत्री विश्वास सारंग ने किया निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण; बोले-अब सरकारी स्कूल प्राइवेट से बेहतर – Bhopal News



मध्य प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए तेजी से काम कर रही है। हाल ही में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर टीटी नगर स्थित कमला नेहरू सांदीपनि स्कूल के नए भवन का CM डॉ. मोहन यादव ने उद्घाटन किया था।

.

इसके दो दिन बाद शनिवार को मंत्री विश्वास सारंग ने गोविंदपुरा स्थित निर्माणाधीन सांदीपनि स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा प्रतिष्ठानों की अधोसंरचना को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दे रही है। सरकारी स्कूल भी किसी भी निजी स्कूल से ज्यादा व्यवस्थित और उच्च गुणवत्ता वाले बन रहे हैं।

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा स्कूल

इस सांदीपनि स्कूल में सुव्यवस्थित क्लासरूम, आधुनिक प्रयोगशालाएं और बच्चों के लिए खेल मैदान सहित सभी आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। मंत्री सारंग ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिल्डिंग में क्लासरूम में बच्चों की बैठक व्यवस्था का पुनर्परीक्षण किया जाए। सभी क्लासरूम गाइडलाइन के अनुरूप बनाए जाएं। इसके साथ ही, उन्होंने प्रोजेक्ट में हो रही देरी को लेकर नाराजगी जाहिर की है। साथ ही, समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

मंत्री सारंग ने दोहराया कि इस स्कूल के माध्यम से बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके, यही सरकार का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि यह सांदीपनि स्कूल ‘एक्सीलेंस’ और ‘मॉडल’ स्कूल की वरीयता का होगा, जो क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने में सहायक होगा।



Source link