मंडला में हथिनी निर्मला ने दिया मादा शावक को जन्म: ​​​​​​​कान्हा नेशनल पार्क की बाकी हथिनी कर रही देखभाल, इनको रूटीन ड्यूटी से मिली छूट्टी – Mandla News

मंडला में हथिनी निर्मला ने दिया मादा शावक को जन्म:  ​​​​​​​कान्हा नेशनल पार्क की बाकी हथिनी कर रही देखभाल, इनको रूटीन ड्यूटी से मिली छूट्टी – Mandla News


कान्हा नेशनल पार्क में हथिनी निर्मला ने दिया मादा शावक को जन्म

मंडला के कान्हा नेशनल पार्क में इन दिनों खुशी का माहौल है। पार्क की 32 वर्षीय हथिनी निर्मला ने 3 जुलाई को एक मादा शावक को जन्म दिया है। नवजात पूरी तरह स्वस्थ है और अब पार्क में हाथियों की कुल संख्या 17 हो गई है।

.

इस नए मेहमान की देखरेख के लिए पार्क प्रबंधन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। खास बात ये है कि सिर्फ नवजात की मां ही नहीं, बल्कि एक दूसरी मादा हाथी भी उसकी देखभाल में जुटी है। इससे यह साबित होता है कि हाथी इंसानों की तरह सामाजिक और भावुक प्राणी हैं, जो अपने समूह के सदस्यों का ख्याल रखते हैं।

दूध पिलाने और पोषण की पूरी मॉनिटरिंग हो रही

हाथियों की भूमिका पार्क में अहम

कान्हा नेशनल पार्क में हाथी सिर्फ दर्शनीय जीव नहीं हैं, बल्कि वन सुरक्षा और पेट्रोलिंग जैसे कार्यों में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है लेकिन नवजात के जन्म के चलते निर्मला और उसके साथ लगी दूसरी मादा हाथी को फिलहाल किसी भी तरह की ड्यूटी से छूट दी गई है।

प्रबंधन की पूरी निगरानी

पार्क के सहायक संचालक पुनीत गोयल ने बताया कि नवजात के आने से पार्क में हाथियों की संख्या बढ़ना खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि “फिलहाल पशु चिकित्सक की निगरानी में नवजात की देखरेख की जा रही है और मां-बच्चे को पूरा आराम दिया गया है।”

मां को ड्यूटी से मिली पूरी छूट, पेट्रोलिंग बंद

मां को ड्यूटी से मिली पूरी छूट, पेट्रोलिंग बंद

चिकित्सकीय देखभाल और पौष्टिक आहार

वन्यजीव चिकित्सक डॉ. संदीप अग्रवाल ने बताया कि शावक की मिल्क फीडिंग को रिकॉर्ड किया जा रहा है साथ ही पौष्टिक डाइट भी दी जा रही है। मां का भी ध्यान रखा जा रहा है।

नवजात की निगरानी में लगी विशेष चिकित्सकीय टीम

नवजात की निगरानी में लगी विशेष चिकित्सकीय टीम



Source link