ग्वारा गांव में बच्ची नाले में बह गई।
मंडला जिले के टिकरिया थाना क्षेत्र के ग्वारा गांव में एक तीन साल की बच्ची नाले में बह गई। हादसे में बच्ची की मौत हो गई। घटना सुबह 9 बजे की है।
.
दरअसल शालिनी अपनी मां के साथ नाले की ओर गई थी। मां का ध्यान इधर-उधर होने पर बच्ची फिसलकर नाले के गहरे पानी में गिर गई। ग्रामीणों ने तुरंत टिकरिया पुलिस और आपदा राहत केंद्र (डीआरसी) को सूचना दी।
एक घंटे की तलाश के बाद मिला बच्ची का शव
डीआरसी की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने करीब एक घंटे की तलाश के बाद बच्ची का शव बरामद किया। शव को पुलिस को सौंप दिया गया। नारायणगंज स्वास्थ्य केंद्र में शव का पीएम होगा। टिकरिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बचाव टीम में रामकिशोरी दुबे, मैनेजर सिंह मसराम, सुखदीन परते, पुष्प सिंह पटैल और वन रक्षक नीरज पटेल शामिल थे।