सतना में महदेवा रोड स्थित एक दुकान पर हुई फायरिंग और मारपीट के मामले में फरार आरोपी बेटू उर्फ चंद्रप्रकाश मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को साइबर सेल और मुखबिर की मदद से आरोपी को जवाहर नगर की साईं कॉलोनी से पकड़ा गया। पुलिस ने घटना
.
जानकारी के अनुसार, एक जुलाई की शाम को कैलाश पयासी की दुकान पर दीपू उर्मलिया, शुभम पंडित और अन्य लोगों ने विवेक प्रताप सिंह, प्रशांत चौधरी और नीरज तिवारी पर हमला किया था। आरोपियों ने फायरिंग की और राड व डंडों से मारपीट की थी।
3 आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके
शिकायत पर सिटी कोतवाली में धारा 109, 296, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस पहले ही जतिन तिवारी, अंशुमान सिंह उर्फ अंशू कछवाह और धीरू उर्फ धीरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
साईं कॉलोनी से पकड़ा
गुरुवार को सूचना मिली कि चंद्रप्रकाश शहर में बाइक से घूम रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे साईं कॉलोनी से पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।