मैहर में स्कूल के सामने नाले से मिला शव: मृतक मानसिक रूप से असंतुलित शख्स हो सकता, पुलिस कर रही पहचान – Maihar News

मैहर में स्कूल के सामने नाले से मिला शव:  मृतक मानसिक रूप से असंतुलित शख्स हो सकता, पुलिस कर रही पहचान – Maihar News



संत थाम स्कूल के सामने स्थित नाले से लाश निकाली गई है।

मैहर में संत थाम स्कूल के सामने स्थित नाले से एक शख्स का शव मिला है। स्थानीय लोगों ने शनिवार शाम को नाले से आ रही बदबू के बाद सिटी कोतवाली को सूचना दी।

.

थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को सिविल अस्पताल के पोस्टमॉर्टम कक्ष में रखवाया गया है। प्रारंभिक जांच में शव दो दिन पुराना लग रहा है।

मृतक मानसिक रूप से असंतुलित व्यक्ति हो सकता है

स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में एक मानसिक रूप से असंतुलित व्यक्ति दिखाई दे रहा था। वह उड़िया भाषा में बात करता था। संभावना जताई जा रही है कि मृतक वही व्यक्ति हो सकता है।

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है। मृतक की पहचान और मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से चलेगा।



Source link