Last Updated:
Mohammed Siraj tribute to lateDiogo Jota: मोहम्मद सिराज ने लिवरपूल के दिवंगत फुटबॉलर डिओगो जोटा को तीसरे टेस्ट में पहला विकेट लेने के बाद श्रद्धांजलि दी है.
मोहम्मद सिराज ने दिवंगत फुटबॉल खिलाड़ी जोटा को दी श्रद्धांजलि
लॉर्ड्स टेस्ट का दूसरा दिन इंग्लैंड के लिए लकी रहा सुबह के सेशन में किस्मत मिला और सिराज की बॉल पर कैच छूटे. इसका फायदा इंग्लैंड उठाने में कामयाब रहा और 387 रन तक पहुंचा. सिराज ने आखिरकार दूसरे सेशन में जेमी स्मिथ को आउट करके अपनी चमक बिखेरी. जैसे ही स्मिथ ने ध्रुव जुरेल के पीछे कैच थमा दिया, सिराज ने दिल से जश्न मनाया.
𝐍𝐨 𝟐𝐧𝐝 𝐜𝐡𝐚𝐧𝐜𝐞 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐃𝐒𝐏 😉#JamieSmith survived once, but no escape this time from #MohammedSiraj! 👀