मोहम्मद सिराज ने 20 नंबर दिखाकर डिओगो जोटा को दी श्रद्धांजलि

मोहम्मद सिराज ने 20 नंबर दिखाकर डिओगो जोटा को दी श्रद्धांजलि


Last Updated:

Mohammed Siraj tribute to lateDiogo Jota: मोहम्मद सिराज ने लिवरपूल के दिवंगत फुटबॉलर डिओगो जोटा को तीसरे टेस्ट में पहला विकेट लेने के बाद श्रद्धांजलि दी है.

मोहम्मद सिराज ने दिवंगत फुटबॉल खिलाड़ी जोटा को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली. भारतीय टीम को बर्मिंघम में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने तरीके से लिवरपूल फुटबॉलर के डिओगो जोटा को श्रद्धांजलि दी है. तेज गेंदबाज ने दूसरे सेशन में लॉर्ड्स के दूसरे दिन जेमी स्मिथ को आउट किया. इस सफलता को ’20’ नंबर दिखाकर और फिर दोनों हाथों को आसमान की ओर उठाकर मनाया. और पुर्तगाली फॉरवर्ड को श्रद्धांजलि दी. उनकी मौत पिछले सप्ताह एक कार दुर्घटना में हो गई थी. इस दुखत घटना के सामने आने से पूरी दुनिया शॉट में है.

लॉर्ड्स टेस्ट का दूसरा दिन इंग्लैंड के लिए लकी रहा सुबह के सेशन में किस्मत मिला और सिराज की बॉल पर कैच छूटे. इसका फायदा इंग्लैंड उठाने में कामयाब रहा और 387 रन तक पहुंचा. सिराज ने आखिरकार दूसरे सेशन में जेमी स्मिथ को आउट करके अपनी चमक बिखेरी. जैसे ही स्मिथ ने ध्रुव जुरेल के पीछे कैच थमा दिया, सिराज ने दिल से जश्न मनाया.





Source link