रायसेन जिले के सतलापुर में 11 जुलाई शुक्रवार देर रात 27 साल के दीपक कुशवाहा की हत्या कर दी गई। आरोपी भरत अहिरवार ने अपनी पत्नी से मृतक के अवैध संबंधों का शक होने पर यह वारदात की।
.
शनिवार शाम एसडीओपी शीला सुरणा ने बताया कि आरोपी भरत अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी और मृतक पड़ोसी थे। भरत को शक था कि दीपक उसकी पत्नी से बातचीत करता था।
आरोपी ने शव को पानी के ड्रम में डाल दिया था
शुक्रवार को भरत ने अपने जन्मदिन की पार्टी का बहाना बनाकर दीपक को बुलाया। पार्टी में दीपक को शराब पिलाई फिर तलवार से नाक और कान पर वार हत्या कर दी। उसके बाद शव को पानी के ड्रम में डाल दिया। पुलिस को आशंका है कि आरोपी शव को छिपाने या गलाने की योजना बना रहा था।
सुबह राकेश कुशवाह ने थाने में इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भोपाल भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।