रीवा शहर के संजय नगर मोड़ पर गैस लाइन में आग लग गई, यह देख लोगों में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया, तब जाकर इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली। गनीमत अच्छी थी कि समय पर आग में काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती
.
उधर इस घटना से 15 मिनट तक के लिए आधा किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। जिसे मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने आग पर काबू पाने के बाद खुलवाया। गैस पाइपलाइन में आग लगने से जमीन के भीतर से आग की लपटें निकलने लगीं।
पूरा मामला शहर के समान थाना क्षेत्र के संजय नगर का है, जहां पानी निकलना चाहिए था वहां से ये आग की लपटे निकलने लगी। मूसलाधार पानी से बस्ती में बाढ़ के हालत थे, जल निकासी के लिए नगर पालिक निगम ने जेसीबी बुलाई।
जेसीबी ने जैसे ही नाली को ओपन किया, आग की लपटों से पूरा इलाके में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पाकर प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के इंतजाम किए। ये आग कोई मामूली आग नहीं थी, इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था।
दरअसल पानी निकासी की नाली में LPG गैस की पाइप लाइन डाल दी गई थी, जैसे ही नाली साफ करने के लिए जेसीबी आगे बढ़ी पाइप टूट गई और LPG गैस में आग लग गई।
स्थानीय पार्षद रवि तिवारी ने बताया कि नगर निगम प्रशासन की उदासीनता का यह जीता जाता उदाहरण है। गैस की पाइप अलग होनी चाहिए लेकिन पानी निकलने वाली नाली पर इसे डाल दिया गया था। पाइप टूटी और गैस फैल गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
उधर पूरे मामले में समान थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है। बताया गया कि लीकेज की वजह से ऐसा हुआ है। हालांकि बाद में आग पर काबू पा लिया गया।

