Last Updated:
Balaghat Crime News: बालाघाट के बुदबुदा गांव में सिरफिरे आशिक ने युवती और उसके परिवार पर चाकू से हमला कर दिया. युवती और पिता की हालत गंभीर, आरोपी फरार. पुलिस जांच में जुटी.
सिरफिरे आशिक ने किया हमला
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक धनेंद्र ठाकरे लंबे समय से युवती को परेशान कर रहा था. जब युवती ने उससे बात करना और शादी की बात को पूरी तरह नकार दिया, तो युवक ने होश गंवा दिए और चाकुओं से हमला कर दिया.
युवती के गले पर कई बार चाकू से हमला किया गया, जिससे उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. हमला उस वक्त हुआ जब युवती घर में थी और आरोपी वहां जबरन घुस आया. बीच-बचाव करने आए पिता, दादी और एक मासूम बच्चे को भी नहीं छोड़ा गया. आरोपी ने सबके साथ मारपीट की. युवती और उसके पिता की हालत इतनी गंभीर हो गई कि उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी पहले भी जनवरी महीने में युवती के किराए के मकान पर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाने की धमकी दे चुका था. उस घटना के बाद से ही युवती ने उससे दूरी बना ली थी, लेकिन आरोपी का पीछा करना बंद नहीं हुआ.
हमले के बाद आरोपी युवक धनेंद्र ठाकरे मौके से फरार हो गया. पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुटी है और गांव में कई जगह दबिश भी दी गई है. फिलहाल केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.