शाजापुर में मां के नाम पर रविवार को होगा पौधारोपण: भैरव डूंगरी पर पति-पत्नी लगाएंगे पौधे, 3 साल तक करेंगे देखभाल – shajapur (MP) News

शाजापुर में मां के नाम पर रविवार को होगा पौधारोपण:  भैरव डूंगरी पर पति-पत्नी लगाएंगे पौधे, 3 साल तक करेंगे देखभाल – shajapur (MP) News


शाजापुर की ऐतिहासिक भैरव डूंगरी पर रविवार को “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया जाएगा। विधायक अरुण भीमावत के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। इस अभियान में पति-पत्नी अपनी मां के नाम से पौधे लगाएंगे।

.

विधानसभा क्षेत्र के मंडल स्तर पर यह अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा। पौधारोपण करने वाले युगल तीन वर्षों तक पौधों के संरक्षण का संकल्प लेंगे। पौधों की सुरक्षा के लिए खाद, पानी और जालियों की व्यवस्था की गई है।

इस कार्यक्रम में समाजसेवी, भाजपा कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल होंगे। आयोजकों का कहना है कि पौधे को मां के नाम से जोड़ने से उसकी देखभाल भावनात्मक जिम्मेदारी बन जाएगी। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मां के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का माध्यम भी बनेगा।



Source link