शिव मंदिर के सामने मांस बेचने का विरोध करता था, बेटे को मां के सामने कुचल दिया, दमोह में तनाव

शिव मंदिर के सामने मांस बेचने का विरोध करता था, बेटे को मां के सामने कुचल दिया, दमोह में तनाव


Last Updated:

मध्य प्रदेश के दमोह से सावन के पवित्र माह में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पठानी मोहल्ला में रहने वाले राकेश रैकवार ने शिव मंदिर के सामने हो रही मांस की बिक्री का विरोध किया था. शुक्रवार की शाम वह अप…और पढ़ें

दमोह में परिजनों ने सड़क पर उतर कर विरोध जताया है.

हाइलाइट्स

  • शिव मंदिर के सामने मांस बेचने का विरोध करना पड़ा भारी
  • बीच बाजार युवक की कार से कुचल कर दी निर्मम हत्‍या
  • दमोह में तनाव, भारी बल तैनात, पुलिस आई एक्‍शन में
दमोह. सावन के महीने और कांवड़ यात्रा के बीच जब शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ है ऐसे समय में दमोह से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शिव मंदिर के सामने नॉनवेज बिक्री का विरोध करना एक युवक को जान पर भारी पड़ गया. आरोप है कि विरोध के बाद एक युवक को कार से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया. मृतक की मां नन्नी बाई रैकवार ने कहा है कि मेरे सामने मेरा बेटा तड़प-तड़प कर मर गया. उसे अकील और उसके पिता नासिर खान ने मार डाला है. मैं और मेरा बेटा डॉक्‍टर के पास जा रहे थे कि हम पर हमला किया गया. इधर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. दो समुदायों का मामला होने से इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

दरअसल दमोह शहर के पठानी मोहल्ला में शुक्रवार की शाम राकेश रैकवार उर्फ रक्के अपनी बीमार मां नन्‍नी बाई को डॉक्टर के पास लेकर जा रहा था. रास्ते में अजमेरी गार्डन के पास अचानक एक कार ने उसे रौंद दिया. प्रत्यक्षदर्शियों और मृतक की मां के मुताबिक, यह महज सड़क दुर्घटना नहीं थी, बल्कि सुनियोजित हत्या थी. मां की आंखों के सामने बेटे को कुचलकर मार दिया गया. मृतक की मां नन्‍नी बाई रैकवार ने बताया कि कार अकील खान चला रहा था और उसके पिता नासिर खान ने इशारे से मारने को कहा था. कार से कुचलकर हत्‍या की गई है.

इलाके में फैला तनाव, हिन्दू संगठनों और समाज का उग्र प्रदर्शन
जानकारी के मुताबिक, अजमेरी गार्डन के पास एक प्राचीन शिव मंदिर है, जहां श्रद्धालु बड़ी संख्या में पूजा करने आते हैं. आरोप है कि अकील और उसके पिता नासिर खान ने मंदिर के सामने अवैध रूप से मकान बनाया और वहीं बीते तीन सालों से मांस की दुकान चला रहे थे. मांस की कटाई और बिक्री मंदिर के सामने खुलेआम होती थी, जिससे स्थानीय लोग खासे नाराज थे. राकेश रैकवार इस विरोध की अगुवाई कर रहा था और कई बार प्रशासन से शिकायत भी की थी. शुक्रवार को एक बार फिर इसी मुद्दे पर बहस हुई, जिसके बाद शाम को राकेश की हत्या कर दी गई.

पहले कई बार शिकायत की थी, लेकिन…
परिवार का कहना है कि प्रशासन को कई बार शिकायतें दी गईं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब समाज के लोग, विशेषकर मांझी समाज और हिन्दू संगठन इस घटना के बाद सड़क पर उतर आए हैं. सभी का आरोप है कि यह एक सुनियोजित साजिश थी, जिसे प्रशासन की लापरवाही ने संभव बनाया. शनिवार को राकेश का पोस्टमार्टम हुआ, जिसके बाद आक्रोश और बढ़ गया. शव यात्रा में शामिल लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी की. दमोह में हिंदू युवा वाहिनी, मांझी समाज और कई अन्य संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

पुलिस ने माना- ये सड़क हादसा नहीं, हत्या है
दमोह के एडिशनल एसपी सुजीत भदौरिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये महज हादसा नहीं, हत्या है. मृतक की मां की शिकायत पर अकील और नासिर खान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और कार भी जब्त कर ली गई है. भदौरिया ने बताया कि CCTV फुटेज से घटना की पुष्टि हुई है. साथ ही मंदिर के पास मांस बिक्री और अवैध कब्जे की जांच भी शुरू कर दी गई है. फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि और कोई अप्रिय घटना न हो.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

शिव मंदिर के सामने मांस बेचने का विरोध करता था, बेटे को मां के सामने कुचल दिया



Source link