सतना में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बाइक: दो युवकों की मौके पर मौत; एक गंभीर रूप से घायल रीवा रेफर – Satna News

सतना में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बाइक:  दो युवकों की मौके पर मौत; एक गंभीर रूप से घायल रीवा रेफर – Satna News



सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र में शनिवार को तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। हादसा एनएच-39 पर कदैला के पास हुआ, जिसमें दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

.

हादसा रामपुर बघेलान क्षेत्र के कदैला स्थित बंसल पेट्रोल पंप के पास हुआ। बाइक सवार तीन युवक अपने गांव पैपखरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक ट्रक क्रमांक MP19-JF-8816 से पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

एक घायल रीवा रेफर मृतकों की पहचान मनीष आदिवासी (निवासी नेमुआ) और रामलखन आदिवासी (निवासी पैपखरा) के रूप में हुई है। हादसे में तीसरा युवक सूरज आदिवासी (निवासी पैपखरा) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

हादसे से रीवा-सतना मार्ग पर लगा जाम हादसे के बाद सतना-रीवा नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही रामपुर बघेलान थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और ट्रैफिक सुचारू कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link