सहजयोग का तीन दिवसीय आदि गुरु पूजन शुरू: शिव पर्वत, लिंगा में हुआ शुभारंभ; देश-विदेश से पहुंचे सहजयोगी, बालशक्ति कार्यशाला आज – Chhindwara News

सहजयोग का तीन दिवसीय आदि गुरु पूजन शुरू:  शिव पर्वत, लिंगा में हुआ शुभारंभ; देश-विदेश से पहुंचे सहजयोगी, बालशक्ति कार्यशाला आज – Chhindwara News


श्रीमाताजी निर्मला देवी की जन्मस्थली छिंदवाड़ा में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर आदि गुरु पूजन का आयोजन हो रहा है। तीन दिवसीय सहजयोग कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार शाम को शिव पर्वत, लिंगा में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। आयोजन 13 जुलाई रविवार को महाप्रसादी

.

इस विशेष आयोजन में देश-दुनिया के सहजयोगी भाई-बहन बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए लिंगा पहुंच चुके हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई शुरुआत

राष्ट्रीय स्तर की उपस्थिति शुभारंभ अवसर पर कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी उपस्थित रहे। नेशनल ट्रस्ट की उपाध्यक्ष एवं म.प्र.-छत्तीसगढ़ की प्रभारी सुश्री सोनाली भट्टाचार्य, ट्रस्ट के कार्यकारी सचिव रमेश कुमार गुप्ता, महाराष्ट्र एवं गोवा के ट्रस्टी अजित रणवरे, म.प्र. के राज्य समन्वयक अमित गोयल, महाराष्ट्र के समन्वयक महेश दांडेकर, छत्तीसगढ़ के समन्वयक श्रेयांश जैन और वरिष्ठ सहजयोगी अनिल जोशी समेत नागरिकों ने मंच की शोभा बढ़ाई।

रात के समय जगमगा उठा शिव पर्वत, लिंगा।

रात के समय जगमगा उठा शिव पर्वत, लिंगा।

हवन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी पहली शाम ​​​​​​​शुक्रवार शाम को हवन का आयोजन हुआ, जिसके पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां मंच पर आयोजित की गईं। साधकों और अतिथियों ने मंत्रोच्चारण और संगीत की मधुर लहरियों के बीच दिव्यता का अनुभव किया।

आज (शनिवार) का कार्यक्रम

  • प्रात:कालीन ध्यान और संगीतमय ध्यान
  • प्रात: 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक: बालशक्ति कार्यशाला का आयोजन विभिन्न चरणों में
  • सायं 5 बजे से: सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • रात्रि 11:00 बजे से 12:30 बजे तक: फ्यूजन संगीत- देशभर के सभी संगीतकार एक मंच पर प्रस्तुत करेंगे विशेष संगम

13 जुलाई (रविवार)- अंतिम दिन का कार्यक्रम

  • प्रात:कालीन ध्यान व संगीतमय ध्यान
  • प्रात: 10 बजे से: आदि गुरु पूजन का मुख्य आयोजन
  • अपराह्न 2 बजे: महाप्रसादी
  • तत्पश्चात: सहजयोगी साधकों का अपने-अपने गंतव्यों की ओर प्रस्थान



Source link