सिंगरौली जिले में दो दिन से लापता जूता व्यापारी अनिल सोनी का शव नदी में मिला है। एसडीआरएफ की टीम ने शव को नदी से निकालकर जिला अस्पताल भेजा है।
.
अनिल सोनी काली मंदिर रोड पर शू सेंटर चलाता था। वह गुरुवार दोपहर से लापता था। परिजनों ने बैढ़न कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
तलाश के दौरान मृतक की स्कूटी छत्तीसगढ़ के रसलगंडा वाटर फॉल के पास मिली। सिंगरौली और छत्तीसगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। आज बैढ़न थाना क्षेत्र की गोभा करोति नदी में उनका शव मिला।
तस्वीरें देखिए…


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन ने बताया कि मामले की जांच जारी है। यह स्पष्ट नहीं है कि यह आत्महत्या है या दुर्घटना। प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृतक अपना मोबाइल और सोने-चांदी के जेवर घर में छोड़कर निकला था।
परिजनों के अनुसार अनिल सोनी डिप्रेशन से जूझ रहे थे। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।