Last Updated:
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के साबाखेड़ा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक खेत की झोपड़ी से 60 कोबरा सांपों का रेस्क्यू किया गया. खेत मालिक राहुल दायमा ने जब झोपड़ी के गड्ढे में हलचल देखी तो उन्होंने सर्प मित्…और पढ़ें
मंदसौर के खेत में 100 से अधिक कोबरा सांप मिले हैं.
हाइलाइट्स
- खेत में बनी एक झोपड़ी से निकले 60 कोबरा
- सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू, जंगल में छोड़े गए
- सबसे खतरनाक सांपों को देख, दहशत में लोग
सर्प मित्र दुर्गेश पाटीदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने सावधानी से रेस्क्यू शुरू किया. शुरुआत में 4-5 सांप निकले, लेकिन जैसे ही उन्होंने गड्ढे में पानी डाला, वहां से कोबरा सांपों की फौज बाहर निकलने लगी. दुर्गेश ने बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी एक जगह इतनी बड़ी संख्या में कोबरा नहीं देखे. उन्होंने लगभग 60 कोबरा पकड़कर उन्हें पास के जंगल में सुरक्षित छोड़ा. उनका कहना है कि वहां अभी और भी सांप हो सकते हैं. वहीं, मंदसौर के डीएफओ संजय रायखेरे ने इस घटना को सर्प विज्ञान की दृष्टि से दुर्लभ बताया. उन्होंने कहा कि यहां इतनी अधिक संख्या में सांपों का मिलना चिंताजनक है.
इलाके में दहशत और रोमांच दोनों का माहौल
उन्होंने कहा, “कोबरा मध्य भारत के सबसे जहरीले सांपों में से एक है. ये सांप जन्म से ही ज़हरीले होते हैं और इनका ज़हर इंसान की जान ले सकता है. आमतौर पर एक मादा कोबरा 20 से 40 अंडे देती है, जिससे इस संख्या में वृद्धि संभव है.” घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही इलाके में दहशत और रोमांच दोनों का माहौल बन गया. कुछ लोगों ने इसे आस्था से जोड़कर देखा, तो कई स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गांव में और ऐसे संभावित स्थानों की जांच की मांग की है.फिलहाल सभी सांप सुरक्षित जंगलों में छोड़ दिए गए हैं, और क्षेत्रवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. घटना से जुड़े वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और नागलोक जैसी यह सच्ची घटना सभी को चौंका रही है.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें