सिर पर भगवा, दिल की जांच और उमड़ी भीड़… इंदौर में आसाराम की अस्पताल एंट्री ने बढ़ाई हलचल!

सिर पर भगवा, दिल की जांच और उमड़ी भीड़… इंदौर में आसाराम की अस्पताल एंट्री ने बढ़ाई हलचल!


Last Updated:

Asaram Bapu News : बलात्कार के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम शनिवार को इंदौर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे. करीब आधे घंटे तक वह अस्पताल में रहे, जहां उनकी ईको और दिल से जुड़ी जांच…और पढ़ें

आसाराम इंदौर के अस्‍पताल में चेकअप के लिए पहुंचा था.

हाइलाइट्स

  • इंदौर के अस्‍पताल में जांच कराने पहुंचे आसाराम
  • व्हीलचेयर पर पहुंचे, हार्ट सहित अन्‍य जांच कराईं
  • रेप मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं आसाराम
मिथिलेश गुप्‍ता
इंदौर.
नाबालिग से रेप केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को शनिवार को इंदौर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचे. आसाराम करीब आधे घंटे तक अस्पताल में रहे और इस दौरान उनकी ईको और हार्ट से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जांचें की गईं. अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, डॉक्टरों ने उनकी प्रारंभिक जांच के बाद आगे की पैथोलॉजिकल और क्लिनिकल टेस्ट लिखे हैं, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद इलाज शुरू किया जाएगा. दरअसल, राजस्थान हाईकोर्ट की डबल बेंच ने उनकी खराब सेहत को ध्यान में रखते हुए 12 अगस्त तक के लिए उनकी जमानत अवधि बढ़ा दी है. इससे पहले वह 19 फरवरी को भी अस्पताल आए थे. कोर्ट ने यह फैसला उनकी बिगड़ती सेहत और इलाज की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सुनाया.

आसाराम सुबह सफेद कुर्ते और केसरिया साफा (टोपी) पहने वह व्हीलचेयर पर बैठकर अस्पताल परिसर में दाखिल हुआ. अस्पताल के जिस फ्लोर पर उसकी जांच की गई, वहां आम लोगों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई थी. इस दौरान उसने किसी से कोई विशेष बातचीत नहीं की और शांत मुद्रा में रहा. इस दौरान अस्पताल में कोई पुलिस तैनात नहीं थी. आसाराम की सुरक्षा और बाकी व्यवस्था उसके आश्रम से आए वॉलंटियर्स ने संभाली. जैसे ही आसाराम के अस्पताल आने की खबर फैली, बड़ी संख्या में उसके अनुयायी भी अस्पताल पहुंच गए. हालांकि अस्पताल प्रशासन और वॉलंटियर्स ने स्थिति को नियंत्रित बनाए रखा.

डॉक्टरों ने लिखा प्रारंभिक परीक्षण, रिपोर्ट के बाद होगा इलाज
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के अधिकारियों ने जानकारी दी कि डॉक्टरों ने आसाराम की प्रारंभिक जांच करने के बाद कुछ पैथोलॉजिकल और क्लिनिकल टेस्ट लिखे हैं. इन जांचों की रिपोर्ट आने के बाद ही इलाज की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, मरीज की स्थिति फिलहाल सामान्य है और सभी प्रक्रियाएं नियमित रूप से संचालित की जा रही हैं.

गुरु पूर्णिमा पर जेल से बाहर रहा पहली बार
इस बार जमानत अवधि बढ़ने से आसाराम पहली बार गुरु पूर्णिमा के मौके पर जेल से बाहर रह पाया. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान उसने अस्पताल में कई जांचें करवाईं ताकि आगे के इलाज की जरूरतों को पूरा किया जा सके. यह भी बताया जा रहा है कि अगर मेडिकल रिपोर्ट में गंभीर समस्या सामने आती है, तो अगली सुनवाई में अदालत से और राहत की उम्मीद की जा सकती है.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

सिर पर भगवा, दिल की जांच और भीड़… इंदौर में आसाराम की अस्पताल एंट्री से हलचल!



Source link