पुलिस ने गड्ढे से बरामद किया था शव।
सिवनी जिले में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो नाबालिग समेत तीन को हिरासत में लिया है। मृतक की पहचान शास्त्री वार्ड थाना कोतवाली निवासी पवन उर्फ सोनू पारासर के रूप में हुई है।
.
इस मामले में डूंडा सिवनी थाना प्रभारी सतीश कुमार तिवारी ने बताया कि 9 जुलाई को सोनू पारासर के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। 10 जुलाई को उनकी स्कूटी मानेगांव रोड पर झाड़ियों में मिली। 11 जुलाई को मानेगांव के पास एक जल भरे गड्ढे में उनका शव बरामद हुआ।
पुलिस ने पानी से भरे गड्ढे से शव बरामद किया।
पंचनामे के दौरान मृतक के शव पर गर्दन और सिर में चाकू के घाव पाए गए। वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और एक्सपर्ट टीम से जांच कराई। पूछताछ में सामने आया कि मानेगांव निवासी 19 वर्षीय घनश्याम प्रजापति ने चाकू से हमला कर हत्या की। पुलिस ने घनश्याम प्रजापति के अलावा दो नाबालिग को भी हिरासत में लिया है। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है।