30 घड़ियाल लेकर जा रहे 3 पकड़ाए: जौरा में तस्करी करते पकड़ाए दो आरोपी ग्वालियर के; घेराबंदी कर हिरासत में लिया – Morena News

30 घड़ियाल लेकर जा रहे 3 पकड़ाए:  जौरा में तस्करी करते पकड़ाए दो आरोपी ग्वालियर के; घेराबंदी कर हिरासत में लिया – Morena News


मुरैना के जौरा कस्बे में वन विभाग की टीम ने तीन घड़ियाल तस्करों को पकड़ा है। पुलिस के साथ की गई इस कार्रवाई में उनके कब्जे से 30 घड़ियाल बरामद किए हैं। जौरा के वन विभाग के डिप्टी रेंजर विनोद उपाध्याय को सूचना मिली कि कुछ तस्कर घड़ियालों को लेकर आ रहे

.

विनोद उपाध्याय ने तुरंत इसकी सूचना जौरा थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव तथा एसडीओपी नितिन बघेल को दी। आनन फानन में पुलिस ने तुरंत चेकिंग लगा दी।

इस समय सामने से एक चार पहिया गाड़ी चली आ रही थी। उस गाड़ी को रोककर उसकी जब तलाशी ली गई तो उसमें 30 घड़ियालों के बच्चे पाए गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई। इसके साथ ही घड़ियालों के बच्चों को वन विभाग को सौंप दिया गया है।

पुलिस ने घड़ियाल तस्कर करने वाले आरोपियों को पकड़ा है।

जिन तीन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें पहले नंबर का आरोपी तस्कर राजू आदिवासी पुत्र जगदीश निवासी मऊरानीपुर है। दूसरा आरोपी विजय पुत्र शशिकांत गौर, निवासी, बैरक क्वार्टर थाटीपुर ग्वालियर है। तीसरा तस्कर आरोपी रामवीर सिंह पुत्र शिव सिंह बघेल, निवासी, सूर्य विहार कॉलोनी पिंटू पार्क ग्वालियर है।

जौरा एसडीओपी नितिन एस बघेल ने बताया कि

QuoteImage

एक गाड़ी पकड़ी गई है जिसमें तीन तस्कर पकड़े गए हैं उनके कब्जे से छोटे घड़ियाल बरामद हुए हैं।

QuoteImage



Source link