Last Updated:
टोयोटा ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती कार ग्लांजा को 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड के साथ लॉन्च किया है. यह प्रीमियम हैचबैक चार ट्रिम्स में उपलब्ध है और सीएनजी ऑप्शन भी देती है.
हाइलाइट्स
- टोयोटा ग्लांजा 6 एयरबैग्स के साथ लॉन्च हुई.
- टोयोटा ग्लांजा चार ट्रिम्स में उपलब्ध है.
- ग्लांजा में सीएनजी ऑप्शन भी मिलता है.
टोयोटा की सबसे सस्ती कार
भारत के प्रमुख कार निर्माताओं में से एक, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी सबसे सस्ती पेशकश, ग्लांजा को अपडेट किया है. यह प्रीमियम हैचबैक मारुति सुजुकी बलेनो का बैज-इंजीनियर्ड वर्जन है, जिसे टोयोटा और सुजुकी की पार्टनरशिप के तहत भारत में लॉन्च किया गया है.
नए अपडेट के साथ, टोयोटा ने गाड़ियों की सेफ्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को फिर से साबित किया है और सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स को स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में शामिल किया है. इसका मतलब है कि ग्लांजा अब बेस ई एमटी वेरिएंट से लेकर टॉप-स्पेक वी एएमटी वेरिएंट तक, जिसकी कीमत क्रमशः 6.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, में 6 एयरबैग्स मिलते हैं.
चार ट्रिम्स में उपलब्ध
वर्तमान में, ग्लांजा चार ट्रिम लेवल्स में उपलब्ध है – ई, एस, जी और वी. मिड-स्पेक एस और जी ट्रिम लेवल्स में सीएनजी ऑप्शन भी मिलता है, जिससे खरीदारों को ग्रीन फ्यूल का इस्तेमाल करने का ऑप्शन मिलता है. सभी वेरिएंट्स में वही 1.2L 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन है, जो पेट्रोल पर 89 बीएचपी और 113 एनएम और सीएनजी पर 76 बीएचपी और 98.5 एनएम जेनेरेट करने में सक्षम है.
प्रेस्टिज एडिशन भी लॉन्च
ग्लांजा को 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड के साथ अपडेट करने के साथ ही, टोयोटा ने प्रीमियम हैचबैक के लिए प्रेस्टिज एडिशन भी लॉन्च किया है. यह टोयोटा द्वारा क्यूरेटेड एक्सेसरीज का एक संग्रह है, जिसे डीलर लेवल पर इंस्टॉल किया जाता है. टोयोटा ग्लांजा प्रेस्टिज एडिशन को लिमिटेड टाइम के लिए पेश कर रही है, जैसे कि हाइराइडर प्रेस्टिज एडिशन.