एक तरफ भारत में बैठे पाकिस्तान मित्र मंडल के सदस्य, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. राष्ट्रवादियों को चिढ़ा रहे हैं. दूसरी तरफ हमारे देश के लीजेंड्स पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने की तैयारी में हैं. 24 घंटे पहले हमने आपको बताया था कि भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह, शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और इरफान पठान इंग्लैंड में शाहिद अफरीदी की पाकिस्तान टीम के साथ क्रिकेट मैच खेलने की तैयारी कर रहे हैं. हमने इन लीजेंड्स से पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने से अपील की थी. लेकिन अब तक किसी भी क्रिकेटर ने शाहिद अफरीदी की टीम के साथ खेलने से इनकार नहीं किया है. वो पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की तैयारी कर रहे हैं. ये पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए एक्साइटेड हैं.
पाकिस्तान मारेगा तमाचा!
लेकिन आपको सुनकर हैरानी होगी कि जो काम भारत को पहले ही कर देना चाहिए. वो अब पाकिस्तान करने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की सरकार अपने देश की हॉकी टीम को भारत जाने की इजाजत नहीं देगी. DNA मित्रों हमने आपको 4 जुलाई को बताया था कि पाकिस्तान की हॉकी टीम को एशिया कप के लिए भारत दौरे की मंजूरी दी गई है. हमने इसपर राष्ट्रवादियों की चिंता से भी आपको अवगत कराया था. अब पाकिस्तान कह रहा है कि वो एशिया कप और जूनियर विश्व कप के लिए वह अपनी हॉकी टीम को भारत भेजने पर फैसला लेने से पहले भारत में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेगा. सोचिए आतंकियों की फैक्ट्री पाकिस्तान भारत में सुरक्षा पर सवाल उठा रहा है.
पाकिस्तान के साथ हमारे क्रिकेटर मैच कैसे खेल सकते हैं?
हम आज अपने लीजेंड्स क्रिकेटर से फिर ये अपील करेंगे की अब तो उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर देना चाहिए. सोचिए भारत की सुरक्षा पर सवाल उठाकर जो पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि खराब करना चाहता है. उस पाकिस्तान के साथ हमारे क्रिकेटर मैच कैसे खेल सकते हैं.
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट को लेकर हमने नई जानकारी जुटाई है. ये जानकारी हर भारतीय को चिढ़ानेवाली और चुभनेवाली है. अब जो हम आपको बताने जा रहे हैं उसे गौर से सुनिएगा.
अजय देवगन ने अफरीदी को बताया महान क्रिकेटर
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग के को ऑनर अभिनेता अजय देवगन हैं. वही अजय देवगन जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर तान्हाजी जैसा महान राष्ट्रवादी की भूमिका निभाई थी. हमें उम्मीद है कि मुगलों के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की आहुति देनवाले तान्हाजी के राष्ट्रप्रथम वाले विचार से तो अजय देवगन जरूर परिचित होंगे. ऐसे में क्या अजय देवगन को टूर्नामेंट में पाकिस्तान को बैन नहीं करना चाहिए. क्या अजय देवगन को शाहीद अफरीदी को खेलने से नहीं रोकना चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. आपको ये बात चुभेगी लेकिन सच यही है कि पैसे के लिए भारत के खिलाफ जहरीली बयानबाजी करनेवाले शाहीद अफरीदी को अजय देवगन महान क्रिकेटर बता रहे हैं.
हर्षित तोमर से अपील
शाहीद अफरीदी के नेतृत्व में पाकिस्तानी क्रिकेटर जिस लीग में खेलेंगे उसका CEO और फाउंडर हर्षित तोमर हैं. यानी ये लीग बेशक इंग्लैंड में हो रही है लेकिन ये पूरी तरह भारतीय मूल के लोगों का आयोजन है. ऐसे में क्या इन भारतवंशियों को पाकिस्तान का बहिष्कार नहीं करना चाहिए. क्या इन्हें पाकिस्तान की टीम को टूर्नामेंट से बाहर नहीं कर देना चाहिए. सोचिए आतंकी हमलों का जख्म देनेवाले पाकिस्तान के साथ कोई राष्ट्रभक्त भारतीय कैसे क्रिकेट खेल सकता है.
DNA मित्रों हर आक्रोशित भारतीय के मन में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में शाहीद अफरीदी और पाकिस्तान क्रिकेटर्स के शामिल होने को लेकर उठ रहे सवालों को लेकर 12 जुलाई शनिवार को हमने हर्षित तोमर से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनका जवाब नहीं आया.
DNA मित्रों हमने आपको बताया था कि इंग्लैंड में हो रहा ये टूर्नामेंट प्राइवेट लीग है. इसका एकमात्र मकसद पैसा कमाना है. आज हमने रिसर्च की और इस प्राइवेट लीग में पैसों के कारोबार पर जानकारी जुटाई. आज हम आपको बताना चाहते हैं कि World Championship of Legends लीग के
टिकट 930 रुपए से लेकर 4000 हजार रुपए तक हैं. ये गोल्ड क्लास की टिकट है. टिकटें और महंगी भी हो सकती है. यहां हम आपको ये भी बताना चाहेंगे कि भारत विरोधी शाहीद अफरीदी के साथ मैच खेलने के लिए युवराज सिंह, शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान जैसे खिलाड़ियों को औसतन डेढ़ करोड़ से दो करोड़ रुपए तक मिलेंगे.
#DNAWithRahulSinha | भारत के ‘लीजेंड्स’… PAK का बहिष्कार करेंगे? क्या बॉलीवुड के ‘सिंघम’… PAK के साथ खेलेंगे ?#DNA #Cricket #Hockey #Sports #INDvsPAK @RahulSinhaTV pic.twitter.com/lxIi6xMaln
— Zee News (@ZeeNews) July 12, 2025
अफरीदी ने आतंकियों के संरक्षक आसिम मुनीर के समर्थन में रैली की थी
सोचिए महज 2 करोड़ रुपए के लिए हमारे देश के क्रिकेट सितारे उस अफरीदी के साथ मैच खलेंगे जो ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ हुई रैली में शामिल हुआ था. जिसने पहलगाम आतंकी हमले के लिए भारत को ही जिम्मेदार ठहराया था. जिसने पहलगाम के 26 निर्दोष भारतीयों की हत्या करनेवाले आतंकियों के संरक्षक आसिम मुनीर के समर्थन में रैली की थी.
पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर देना चाहिए
इसलिए आज हम फिर इन खिलाड़ियों से कहना चाहेंगे कि उन्हें भारतवासियों की भावना का सम्मान करते हए पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर देना चाहिए. राष्ट्र प्रथम की भावना का सम्मान कर ये क्रिकेटर खुद को सही मायने में लीजेंड साबित कर सकते हैं. आज हम हर्षित तोमर और अजय देवगन से भी कहेंगे की पैसों के लिए उन्हें भारतवासियों की भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए. वो पाकिस्तान के बगैर भी वो टूर्नामेंट करा सकते हैं.