IND vs ENG: चोट, दर्द और अभागा विकेट… लॉर्ड्स में ऋषभ पंत की फूटी किस्मत, यूं पैर पर मारी कुल्हाड़ी

IND vs ENG: चोट, दर्द और अभागा विकेट… लॉर्ड्स में ऋषभ पंत की फूटी किस्मत, यूं पैर पर मारी कुल्हाड़ी


IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में अहम मोड़ पर है. पहली पारी में यशस्वी और कप्तान शुभमन गिल का जादू नहीं चला. जिसके बाद ऋषभ पंत और केएल राहुल ने धमाकेदार पारियां खेलीं. लेकिन पंत का विकेट न भूलने वाला रहा. चोट के दर्द पर इस विकेट ने नमक छिड़कने का काम किया. पंत ने अर्धशतक ठोका और इस पारी में सबकुछ देखने को मिला. फुल एंटरटेनमेंट, दर्द भरी चोट और बदकिस्मत रन आउट. 

शतक से चूके पंत

ऋषभ पंत इंग्लैंड में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने लीड्स में दोनों पारियों में शतक लगाकर ऐतिहासिक पारी खेली थी. दूसरे मुकाबले में भी एक पारी में पंत के बल्ले से फिफ्टी निकली. इस मैच में भी वह शानदार लय में दिख रहे थे कि उनकी किस्मत ही फूट गई. तीसरे दिन लंच से ठीक पहले ऋषभ पंत को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने डायरेक्ट हिट से रन आउट कर दिया. उनकी पारी महज 74 रन पर ही थम गई. 

हाथ में लगी थी घातक बाउंसर

विकेट से पहले एक बाउंसर पंत के हाथों में जा लगी. जिसके बाद पंत दर्द में परेशान नजर आए. उन्होंने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया था, लेकिन कामयाब नहीं हुए. 66वां ओवर शोएब बशीर लेकर आए थे. ओवर की तीसरी गेंद को ऋषभ पंत ने ऑफ साइड में खेला. शॉट खेलते ही वह रन के लिए दौड़ पड़े. दूसरे छोर पर खड़े राहुल ने भी उनका साथ दिया. हालांकि, पंत कुछ सेकंड के लिए हिचकिचाए थे. इसका फायदा बेन स्टोक्स ने उठाया और सीधे विकेट पर हिट करते हुए पंत को रन आउट कर दिया.

ये भी पढ़ें… IND vs ENG: सचिन-कोहली का अधूरा ख्वाब, केएल राहुल ने 3 मैचों में रचा इतिहास, खतरे में 35 साल पुराना रिकॉर्ड

राहुल ने जमाया शतक

केएल राहुल ने दूसरा छोर संभाले रखा. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में शतकीय पारी खेली. 100 रन बनाकर केएल राहुल ऐसे दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं जिन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर शतक ठोका है. हालांकि, पंत-राहुल के विकेट के बाद रवींद्र जडेजा भी शानदार पारी खेलते दिखे. 



Source link