Last Updated:
Rishabh Pant broke viv Richards records: भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने लॉर्ड्स में इतिहास रच दिया. पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में धमाकेदार अर्धशतक जड़ा. इस टेस्ट मैच में पंत को अंगुली …और पढ़ें
ऋषभ पंत ने केएल राहुल की सेंचुरी के लिए कुर्बान किया विकेट.
हाइलाइट्स
- ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया
- पंत ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 74 रन की शानदार पारी खेली
- पंत के इस सीरीज में 5 पारियों में 416 रन हो गए हैं
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के इंग्लैंड के खिलाफ छक्कों की संख्या 35 पर पहुंच गई है. जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में किसी बल्लेबाज के सर्वाधिक छक्के हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज विव रिचर्ड्स के नाम था जिन्होंने 34 छक्के जड़े थे जबकि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी के नाम 30 सिक्स दर्ज हैं. यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 27 छक्के जड़ चुके हैं.
ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज की 5 पारियों में 416 रन बना चुके हैं. तीसरे दिन लंच से पहले आखिरी गेंद पर पंत अपना विकेट गंवा बैठे. हालांकि गलती यहां केएल राहुल की थी.वो अपना शतक पूरा करने की हड़बड़ी में थे. पंत रन लेने के मूड में नहीं थे. लेकिन राहुल रन के लिए क्रीज से बाहर निकल चुके थे. इसके बाद पंत को रन के लिए दौड़ना पड़ा. बेन स्टेाक्स ने तभी एक सटीक थ्रो से गिल्लियां बिखेर दी. और पंत आउट हो गए.
Patience is key in test cricket & run out is worst form of losing wicket, especially when in such great form.
Rishabh Pant was going great with 74 runs & having 141 runs partnership with KL Rahul was run out by Ben Stokes just before lunch.#RishabhPantpic.twitter.com/Ca0C0Yl2IJ— बातम्या खेळांच्या (@Surendra21286) July 12, 2025