Last Updated:
Jofra Archer fastest Spell: जोफ्रा आर्चर लगभग साढ़े चार साल बाद टेस्ट मैच खेल रहे हैं. भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जोफ्रा ने लंच के बाद करियर की सबसे तेज स्पैल डाली. उन्होंने लगातार 6 गेंदें 92 म…और पढ़ें
जोफ्रा आर्चर ने फेंकी करियर की सबसे तेज स्पैल.
हाइलाइट्स
- जोफ्रा आर्चर ने 73वें ओवर में सबसे तेज स्पैल डाला
- आर्चर की आग उगलती गेंदों का जडेजा-नितीश ने किया सामना
- जोफ्रा की फास्टेस्ट गेंद को देखकर लोग रह गए हक्का बक्का
साढ़े चार साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने लंच के बाद के सेशन में अपने चार ओवरों में धमाकेदार गेंदबाजी की. उन्होंने लगभग 148 किमी प्रति घंटे की औसत से गेंदबाजी की. इस दौरान आर्चर ने दर्शकों और टीवी पर देख रहे लोगों को समय रहते याद दिला दिया कि टेस्ट टीम से उनके दूर रहने के दौरान इंग्लैंड को क्या-क्या खोना पड़ा.
Jofra Archer’s 73rd over speeds:
1. 92.7 mph 🔥
2. 93.1 mph 🔥
3. 92.0 mph 🔥
4. 90.5 mph 🔥
5. 91.9 mph 🔥
6. 91.4 mph 🔥