Last Updated:
ICC May take action against Shubman Gill : भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली से उलझ गए. आईसीसी इसकी वजह से उनके ऊपर एक्शन ले सकती है.
इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली से उलझने के लिए आईसीसी शुभमन गिल पर ले सकता है एक्शन
हाइलाइट्स
- मुश्किल में भारतीय कप्तान शुभमन गिल
- जैक क्रॉली से उलझना पड़ सकता है भारी
- आईसीसी ले सकता है गिल पर एक्शन
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहली बार कप्तानी करने उतरे शुभमन गिल का आउट ऑफ कंट्रोल होना उनके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला इस वक्त लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन आखिरी ओवर में इंग्लैंड के ओपनर्स के साथ शुभमन गिल की तीखी नोक झोंक सबकी नजर में आ गई है. इसको लेकर काफी बवाल हो चुका है और हर तरफ से प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो चुकी है.
लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन के खेल में जमकर हुआ बवाल
क्या हुआ लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन
भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 387 रन पर ऑलआउट किया. इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए तीसरे दिन के आखिरी सेशन में इसी स्कोर पर सिमट गई. केएल राहुल ने शानदार शतक बनाया जबकि ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने फिफ्टी जमाई. तीसरे दिन इंग्लैंड जब दूसरी पारी में खेलने उतरी तो जैक क्रॉली समय बर्बाद करने में लग गए. केएल राहुल ने दिन के खेल के बाद बताया भारत हर हाल में कम से कम 2 ओवर करना चाहता था जिससे वो विकेट निकाल सके.
Shubman Gill & Co. didn’t come to be played around, 𝙠𝙮𝙪𝙣𝙠𝙞 𝙔𝙚 𝙨𝙚𝙚𝙠𝙝𝙣𝙚 𝙣𝙖𝙝𝙞, 𝙨𝙞𝙠𝙝𝙖𝙣𝙚 𝙖𝙖𝙮𝙚 𝙝𝙖𝙞𝙣!#ENGvIND 👉 3rd TEST, DAY 4 | SUN 13th JULY, 2:30 PM | Streaming on JioHotstar pic.twitter.com/ix13r7vtja